सीएम नीतीश कुमार ने लोहिया चक्र पथ फेज-1 का किया लोकार्पण, इस रूट पर आवागमन में होगी सुविधा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को बचे हुए कार्यों को बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को बचे हुए कार्यों को बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया है.
नीतीश कुमार ने अधिकारियों और अभियंताओं से कहा है कि काम बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखते हुए काम में तेजी लायें. इससे लोगों को आवागमन में और अधिक सहूलियत मिल सकेगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब लोहिया पथ चक्र पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जायेगा तो वाहनों का परिचालन और अधिक सुगम होगा. बोरिंग कैनाल रोड की तरफ भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे.
सीएम ने कहा कि लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य की प्रगति को हम बराबर आकर देखते रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शुरू किये गये विश्वेश्वरैया भवन, नेहरू पथ यू-टर्न अंडरपास और दारोगा राय पथ से नेहरू पथ को जोड़ने वाले अंडरपास का जायजा लिया.
इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह मौजूद रहे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी और अभियंता भी मौजूद रहे.
Also Read: पटना में यहां बनेंगे तीन 5 स्टार होटल, इन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस