Bihar: CM नीतीश ने पटना में बाढ़ के खतरे के बीच किया गंगा नदी का निरीक्षण, देखें तस्वीरें
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गायघाट पर गंगा नदी का नीरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गायघाट पर गंगा के पानी से आई बाढ़ का निरीक्षण किया.
इन दिनों दानापुर में गंगा, गंडक, सोन, घाघरा समेत अन्य नदियों में उफान की वजह से पटना, वैशाली, भोजपुर, सारण समेत अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बाढ़ का पानी राज्य के 11 जिले की 259 ग्राम पंचायतों में फैल गया है. इससे करीब 5.35 लाख की आबादी प्रभावित हुई है.
अभी तक बाढ़ के पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक भोजपुर और चार सारण जिले के हैं.
जेपी पुल पर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी मौजूद रहें.