19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 10-10 लाख का इनाम देगी बिहार सरकार, CM नीतीश कुमार का ऐलान

Bihar: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में चीन को 1-0 से हराकर भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा. इस मौके पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार कर दी.

Women’s Hockey ACT 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में चीन को 1-0 से हराकर भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा. राजगीर के मैदान पर खेला गया यह मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक बन गया. इस मौके पर खेल की आयोजनकर्ता बिहार सरकार ने महिला खिलाड़ियों को 10-10 लाख रूपये इनाम देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है.

खिलाड़ियों को 10-10 लाख रूपये का इनाम देगी बिहार सरकार

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी. इस दौरान सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय महिला टीम को राजगीर में आयोजित महिला एशियन्स हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बहुत बहुत बधाई. राज्य सरकार विजेता टीम के सभी सदस्यों एवं टीम के मुख्य कोच श्री हरेंद्र सिंह जी को 10-10 लाख नकद राशि से पुरस्कृत करेगी. टीम के बाक़ी सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख की नक़द राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. भारतीय महिला टीम को भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.

5 7
भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 10-10 लाख का इनाम देगी बिहार सरकार, cm नीतीश कुमार का ऐलान 2

आखिरी मिनटों में भारतीय डिफेंस लाइन ने चीन की नहीं बनाने दी बढ़त

मैच के आखिरी 5 मिनट काफी तनावपूर्ण रहे. चीन ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस लाइन ने धैर्य और कौशल से हर अटैक को नाकाम कर दिया. गोलकीपर सविता पूनिया और डिफेनडरों की सूझबूझ ने टीम की जीत पक्की की.

सुबह 10 बजे ही स्टेडियम पहुंच गए थे दर्शक

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के लिए दर्शक इतने उत्साहित थे कि सुबह 10 बजे से ही लाइन में लगना शुरू हो गए थे. इनमें से ज्यादातर युवा थे. सभी युवा दर्शक पूरी तैयारी के साथ आए थे. लगभग सभी के हाथों में तिरंगा और चेहरों पर पेंटिंग थी. उनका उत्साह इतना ज्यादा था कि वे लगातार जय जवान, जय किसान, भारत माता की जय, इंडिया जीतेगा के नारे लगा रहे थे. जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आगे बढ़ती गईं, दर्शकों की संख्या बढ़ती गई. दर्शकों की संख्या को देखते हुए पुलिस को दो लाइनें बनानी पड़ीं. दर्शकों की लाइन करीब आधा किलोमीटर लंबी थी.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडर जारी, चार महीने में बन कर होगा तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें