बिहार में ‘ब्लैक फंगस’ महामारी घोषित, सीएम नीतीश कुमार का ऐलान- मरीजों का फ्री इलाज

Bihar Black Fungus An Epidemic: बिहार में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. अब, बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इसकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की है. इसके साथ ब्लैक फंगस को बिहार में एपिडमिक डिजीज एक्ट में शामिल किया गया है. राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों की सिविल सर्जन रिपोर्ट करेंगे और इसके मरीजों को मुफ्त दवा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 10:10 PM

बिहार में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. अब, बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इसकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की है. इसके साथ ब्लैक फंगस को बिहार में एपिडमिक डिजिज एक्ट में शामिल किया गया है. राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों की सिविल सर्जन रिपोर्ट करेंगे और इसके मरीजों को मुफ्त दवा मिलेगी.

Also Read: बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 25 मई के पहले एलान संभव, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक जल्द

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी ट्वीट करके ब्लैक फंगस को महामारी की श्रेणी में शामिल करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है इस एक्ट के तहत सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की ओर से म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के सभी तरह के मरीजों की रिपोर्ट सिविल सर्जन भेजेंगे. ऐसे मरीजों का फ्री में इलाज होगा. इसको लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.


Also Read: सरकार आज ब्लैक फंगस को घोषित करेगी महामारी, देश का चौथा राज्य होगा बिहार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है अगर कोई भी अस्पताल सरकारी आदेश को नहीं मानेगा तो उस पर एपिडमिक डिजिज एक्ट की धारा-3 के तहत कार्रवाई की जाएगी. अधिसूचना निर्गत होने की तारीख से एक वर्ष तक यह प्रभावी रहेगा. ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवा (एंफोटेरिसिन) के छह हजार वायल पहले ही सरकारी और निजी अस्पतालों में भेजे जा चुके हैं. इस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. उन्होंने भरोसा दिया है कि राज्य सरकार कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस से निपटने की दिशा में गंभीर कोशिश कर रही है. ऐसे मरीजों के इलाज को सही ढंग से करने के लिए केंद्र सरकार राज्य को लगातार हरसंभव मदद भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version