शिक्षकों की नियुक्ति पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अनियमितता के आरोप पर कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विरोधी ऊपर से मिले निर्देश के अनुसार ऐसा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कल एक बड़ा दिन है. जो लोग गलतियां ढूंढ रहे हैं, उन्हें तब तक कोई समस्या नहीं हुई जब तक वे मेरे साथ थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 5:30 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उर्जा की योजनाओं का शिलान्यास औ उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विरोधी ऊपर से मिले निर्देश के अनुसार ऐसा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कल एक बड़ा दिन है. जो लोग गलतियां ढूंढ रहे हैं, उन्हें तब तक कोई समस्या नहीं हुई जब तक वे मेरे साथ थे.

ऊपर से मिल रहा है विपक्षी दलों के नेता को आदेश

मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि बिहार में लोगों को रोजगार मिल रहा हो रहा है. युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है. अब उन्हें इतने अच्छे काम के खिलाफ बोलने के लिए ऊपर से आदेश मिल रहा है. इसलिए इन सब बातों का कोई महत्व नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बहुत अच्छा काम हो रहा है. बिहार में बहुत अच्छे ढंग से बहाली होती है. सबकुछ यहां पर निष्पक्ष तरीके से होता है. इस बार हमने ही बीपीएससी से सबकुछ करवाया है. इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हो रही हैं. सबलोग बहुत मेहनत से अच्छे से काम करेंगे.

स्थानीय मीडिया से हमें कोई नाराजगी नहीं

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आपलोगों से नाराज नहीं हैं. हम आपलोगों की प्रशंसा करते हैं. मीडिया के साथ केंद्र के द्वारा जो अन्याय हो रहा है, उससे हम खुश नहीं हैं. कहा कि हम तो आपलोगों के पक्षधर हैं. बराबर कहते हैं कि जब आपलोगों को उनलोगों से मुक्ति मिल जायेगी तो फिर आपलोगों को अपना अधिकार मिल जायेगा. हम कभी मीडिया के खिलाफ नहीं हैं. आपलोग जो चाहते हैं वह करने नहीं दिया जाता है. हम हमेशा आपलोगों के हित में बोलते हैं.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

बिजेंद्र प्रसाद के सेवानिवृति पर बोले बड़ी बात

बिजली मंत्री बिजेंद्र प्रसाद के उम्र और सेहत के कारण सेवानिवृति की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहते हैं कि 20 साल से मंत्री हैं अब हम कितना दिन रहेंगे, तो हम कह दिए हैं कि आप ही को करना है आप ही को रहना है. और यदि नहीं करेंगे काम तो हम ही छोड़ कर चले जाएंगे. अपने कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री यानी बिजेंद्र यादव की ओर देखते हुए उन्होंने कहा कि समझ गए ना चुपचाप रहिए. इसलिए इधर-उधर कुछ भी मत बोलिए. नीतीश कुमार पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में बिजली कंपनी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए को कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. आपको इसे जारी रखना है.

महज 700 मेगावाट थी बिजली, आज घर-घर है रोशन

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे, तो पहले क्या हो रहा था? बिजली की स्थिति पहले क्या थी आप ही बताइए? जब हम लोगों को कम करने का मौका मिला तो हम लोगों ने कितना काम किया. नीतीश कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि क्या हुआ था आपकी बोलिए ना जब हम लोग आए थे तो मात्र 700 मेगावाट बिजली मिलती थी. वह तो बिजेंद्र जी थे है जो ध्यान देते थे. हम अपना जहां जाते थे ना ससुराल 8 घंटा में बिजली खत्म हो जाता था, तो यही करवा कर बेचारे 8 से 10 घंटा करवा देते थे. पटना की ही बात हम कह रहे हैं. सब हालात जो था वह किसी से छुपा हुआ तो नहीं है.

बिहार में काफी सस्ती है बिजली

इसके बाद नीतीश कुमार ने फिर मंत्री विजेंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब हम लोग को मौका मिला तो हम लोगों ने कितना तेज़ी से काम किया. आज सब जगह पहुंचा दिया गया बिजली की सुविधा. आप खुद बताइए बिजली खरीदने में सरकार को कितना पैसा लगता है और हम कितना सस्ता दर पर बिजली दे रहे हैं. तो आप भाई काम कर रहे हैं, तो कम कीजिए इधर-उधर कुछ मत कीजिए और बोलिए. नहीं आगे से बोलिएगा खड़ा होकर बोलिए कि नहीं बोलेंगे. विश्व में कहे आप इधर-उधर करने लगते हैं, एकदम बुलंदी से कम कीजिए थोड़ा बहुत काम अभी भी बचा है. उसे पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version