सीएम नीतीश कुमार की राज्यस्तरीय समाज सुधार यात्रा 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक, हर जिले का करेंगे दौरा

गुरुवार रात नौ बजे के करीब सीएम नीतीश कुमार की राज्यस्तरीय 'समाज सुधार यात्रा' का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. इस संदर्भ में सभी जिले के जिलाधिकारियों को पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है. यह यात्रा राज्य के 6 प्रमण्डलों के सभी जिलों आगामी 22 दिसंबर से शुरु होगी।.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 11:11 PM

पटना. बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने गुरुवार रात नौ बजे के करीब सीएम नीतीश कुमार की राज्यस्तरीय ‘समाज सुधार यात्रा’ का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. इस संदर्भ में सभी जिले के जिलाधिकारियों को पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है. यह यात्रा राज्य के 6 प्रमण्डलों के सभी जिलों आगामी 22 दिसंबर से शुरु होगी।.

सीएम अपनी समाज सुधार यात्रा के दौरान जन-सभा के साथ-साथ राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे. आगामी 22 दिसंबर को सीएम पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, 24 दिसंबर को गोपालगंज सिवान, सारण, 27 दिसंबर को सासाराम भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर 30 दिसंबर को समस्तीपुर दरभंगा, मधुबनी, चार जनवरी 2021 गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद 06 जनवरी मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा 08 जनवरी को जमुई, खगड़िया, लखीसराय 11 जनवरी को पूर्णियां, कटिहार, अररिया, किशनगंज 12 जनवरी को मधेपुरा सहरसा, मधेपुरा, सुपौल 13 जनवरी भागलपुर, बांका और 15 जनवरी को पटना, नालंदा बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री, बिहार की जन-सभा में जिलों के जीविका-समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी. जिसमें राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णयों पर केन्द्रीत विचार रखे जायेंगे. इन सभाओं में लाभुकों द्वारा भी अपने विचार रखे जायेंगे. इन जन-सभाओं में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, सम्बन्धित जिले के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिदेशक भाग लेंगें.

Next Article

Exit mobile version