Loading election data...

बिहार में मानसून सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार के आसार, क्या पूरी होगी कांग्रेस की दो मंत्रियों की मांग?

बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. 14 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. वहीं इससे पहले नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के दो मंत्रियों को कैबिनेट में स्थान मिलने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 12:30 AM

पटना में 23 जून को हुई विरोधी दलों की बैठक के बाद अब सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ ली है. यह माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से कैबिनेट में दो पदों को लेकर चर्चा की है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ अनौपचारिक बातचीत में सीएम आवास पर कैबिनेट विस्तार को लेकर यह चर्चा की गयी. सीएम आवास पर हुई इस चर्चा में कांग्रेस से उसकी इच्छा पूछ ली गयी है.

कांग्रेस के दो मंत्रियों को कैबिनेट में स्थान मिलने की संभावना 

मालूम हो कि 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में इसके पहले कांग्रेस के दो मंत्रियों को नीतीश कुमार की कैबिनेट में स्थान मिलने की संभावना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

जदयू विधायक रत्नेश सदा को हाल ही में बनाया गया कैबिनेट मंत्री

हाल ही में महागठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के अलग होने के बाद उनके पुत्र की रिक्त सीट पर उसी समाज के जदयू विधायक रत्नेश सदा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. विपक्षी दलों की बैठक के बाद फिर से कांग्रेस के विधायकों को सरकार में दो पद मिलने की संभावना बढ़ गयी है. वहीं इससे पहले राजद के दो मंत्रियों सुधाकर सिंह व कार्तिकेय सिंह ने विभिन्न कारणों से कैबनेट पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही कैबिनेट विस्तार की मांग व अटकलें शुरू हुई है.

माॅनसून सत्र में होंगी पांच बैठक 

बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. 14 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. पहले दिन नये सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा और 2023-24 की प्रथम अनुपूरक का व्यय विवरणी की उपस्थापन होगी. 11 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प, 12 व 13 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. सत्र के अंतिम दिन 14 जुलाई को प्रथम अनुपूरक का व्यय विवरणी पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.

Next Article

Exit mobile version