सीएम नीतीश कुमार ने किया तीन जिलों का सर्वेक्षण, बाढ़पीड़ितों को सभी जरूरी मदद तुरंत उपलब्ध करवाने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़पीड़ितों को सभी जरूरी मदद तुरंत उपलब्ध करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2021 6:56 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़पीड़ितों को सभी जरूरी मदद तुरंत उपलब्ध करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में भी गंगा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा था. इस बार गंगा का जल स्तर वर्ष 2016 की तुलना में कम है. हर साल बाढ़ आती है, लेकिन इस बार गंगा नदी का जल स्तर ज्यादा बढ़ गया है. कई जगहों पर काफी लोग पीड़ित हुए हैं. उनको राहत मिले, इसके लिए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. हमलोग सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लगातार ले रहे हैं. निरीक्षण के दौरान सीएम ने तीनों जिलाें के डीएम को बाढ़ राहत शिविर का पूरा प्रबंधन ठीक रखने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड स्थित रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, पकड़ा और गोपालपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय, मकनपुर में बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के भरतखंड उच्च विद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया.

वहीं बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत खोरमपुर घाट क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर समुदायिक रसोई केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बाढ़पीड़ित परिवारों के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा आदि के संबंध में पूरी जानकारी ली. साथ ही कोरोना जांच करवाने और लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया.

इसी क्रम में उन्होंने मेडिकल टीम को प्रभावितों इलाकों में नियमित रूप से भ्रमण करवाने और मवेशियों के लिए पशुचारा आदि वितरित करने का निर्देश दिया. खगड़िया में राहत शिविर में रह रही महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री ने साड़ी का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविरों के निरीक्षण के क्रम में बाढ़पीड़ितों से बात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए.

दी जाती है आर्थिक मदद

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर बाढ़पीड़ित परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. राहत शिविरों में रह रही गर्भवती महिलाओं को बेटा होने पर 10 हजार रुपये और बेटी होने पर 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय अग्रवाल, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version