10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर में बिहार के 4 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा की

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसे में शनिवार को बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गयी. नीतीश कुमार ने दुर्घटना में बिहार के चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भीषण सड़क हादसे में शनिवार को बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गयी. मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुयी सड़क दुर्घटना में बिहार के चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही हादसे में घायल हुये बिहार के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

अवंतीपोरा के एसपी ने बताया की हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. इसमें से कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायलों के घर वालों से भी पुलिस संपर्क कर रही है. वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भी भेजा गया है. पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है. अभी तक के जांच में जो बात सामने आयी है कि उसके अनुसार बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे में मारे गए चार लोग बिहार के थे. उनकी पहचान करके परिवार को सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें