CM Nitish Gift: नीतीश कुमार ने सहरसा को दी बड़ी सौगात, 210 करोड़ रुपये से होगा जिले का विकास

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिले के सत्तर कट्टैया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेनहा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 210 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Abhinandan Pandey | January 23, 2025 2:18 PM

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिले के सत्तर कट्टैया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेनहा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 210 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने +2 उच्च विद्यालय, मेनहा परिसर में स्थित स्कूल का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. नीतीश कुमार लाभुकों के बीच पहुंचे और कई योजनाओं का सौगात दिया. उसके साथ ही खेल मैदान एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण भी किया.

कई योजनाओं का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का किया अवलोकन

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हेतु चिह्नित भूमि का अवलोकन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, विधायक डॉ. आलोक रंजन, गुंजेश्वर साह, आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी मनोज कुमार, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

210 करोड़ रुपए की 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा से सुबह 10:25 बजे अपना दौरा शुरू किए. हेलिकॉप्टर से सहरसा जिले के महिषी प्रखंड पहुंचें, जहां उन्होंने महंथ दाहौर दास कबीर उच्च विद्यालय के खेल मैदान का उद्घाटन किया और जीविका दीदियों से बातचीत की. इस तीसरे चरण की यात्रा में सीएम नीतीश कुमार ने 210 करोड़ रुपए की 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

कन्या +2 उच्च विद्यालय का किया उद्घाटन

Also Read: बिहार के ‘मिथिला मखाना’ को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, डाक विभाग कर रहा ये तैयारी

तीन अलग-अलग विभाग के 16 नई परियोजनाओं का शिलान्यास

सहरसा जिला के सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 93.89 करोड़ रुपए की 7 अलग अलग विभागों के 36 योजनाओं का उद्घाटन और 116.16 करोड़ रुपए की तीन अलग अलग विभाग के 16 नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसमें सबसे अधिक बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की 10 योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version