Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर 60 महादलित टोलों में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जहां महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग ने झंडा फहराया. ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री पुनपुन के महादलित टोला, खपूरा पहुंचे थे.

By Anand Shekhar | August 15, 2023 5:02 PM
undefined
Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 10

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुनपुन प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत स्थित खपुरा महादलित टोला गांव पहुंचे. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति राम लखन चौधरी ने सीएम के समक्ष तिरंगा फहराया.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 11

पुनपुन के महादलित टोला, खपूरा में झंडोत्तोलन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का चेक प्रदान किया. साथ ही छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और केवाईपी के तहत सर्टिफिकेट प्रदान किया.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 12

मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 7 योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के बाद पूरे गांव की सूरत और सीरत बदल गई है. गांव में कई बुनियादी योजनाओं की घोषणा की गई है.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 13

खपुरा महादलित टोला में नीतीश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक केंद्र ,आंगनवाड़ी केंद्र, जीविका केंद्र, सड़क चौकीकरण समेत कई योजनाओं की सौगात दी है. इस मौके पर राम लखन चौधरी काफी खुश और उत्साहित दिखे.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 14

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं और प्रत्येक साल हर महादलित टोले में जाकर इंडोतोलन करते हैं.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 15

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महादलितों का भी संवैधानिक अधिकार है. इसलिए महादलित टोले में जाकर हम हर साल झंडारोहण करते हैं. हमने अधिकारियों एवं मंत्रियों को भी महादलित टोले में जाकर झंडा फहराने का निर्देश दिया हैं

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 16

पुनपुन के महादलित टोला खपूरा में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पहले पौधारोपण भी किया. इसके बाद इंडोतोलन का कार्यक्रम हुआ.

Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 17
Photos: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों को दिया चेक, पौधारोपण भी किया 18
Exit mobile version