Bihar Cabinet: CM नीतीश कुमार ने युवाओं को दी खुशखबरी, इन विभागें में निकलेगी भर्ती 

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में खाली विभिन्न विभागों के पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है.

By Prashant Tiwari | November 15, 2024 10:12 AM

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल नीतीश सरकार ने पटना में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए अतिरिक्त तीन डीएसपी समेत 153 पदों की स्वीकृत दी है. इनमें डीएसपी के तीन पद, इंस्पेक्टर के तीन पद, दारोगा के नौ पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 और सिपाही के 120 पद समेत कुल 153 पद शामिल किये गये है. 

Bihar cabinet: cm नीतीश कुमार ने युवाओं को दी खुशखबरी, इन विभागें में निकलेगी भर्ती  2

जल्द होगी इन पदों पर नियुक्ति

वहीं, पटना शहरी क्षेत्र में व्यवस्था को ठीक करने के लिए पटना जिलाधिकारी के नियंत्रण में शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति दी गयी है. साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर के अपर जिला दंडाधिकारी का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद, बिहार वाहन चालक संवर्ग के आठ पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 14 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. गुरुवार को कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 456 नये पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है. इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी.

विभाग और सृजित पद

विभागपदों की संख्या
नगर विकास      215
सामान्य प्रशासन       42
पीएचइडी 21
पुलिस  153
कुल456

इसे भी पढ़ें: Weather Update: कोहरे की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का आगाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Next Article

Exit mobile version