Loading election data...

बिहार में जमीन कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम ने पुलिस-प्रशासन को दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया कि जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 11:22 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सोमवार को जनता दरबार में बड़ी संख्या में जमीन पर कब्जा कर लेने के मामले आने पर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी को यह निर्देश दिया. जनता के दरबार में कई मामले जमीन पर कब्जा करने, घर नहीं बनाने देने और जोर जबरदस्ती जमीन हथियाने तथा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के मामले को देख मुख्यमंत्री ने एडीजी मुख्यालय को कार्रवाई करने को कहा.

95 लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी शिकायतें

महीने का पहला सोमवार होने के कारण करीब 95 लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करायी. सीवान से आयी दो महिलाओं ने अलग-अलग मामले में मुख्यमंत्री से कहा कि केस दर्ज करने पर आरोपित धमकी दे रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अफसर को फोन लगाकर कहा कि तत्काल इस मामले को देखिए.

सीएम ने कई मामलों के निबटारे के लिए डीजीपी को लगाया फोन 

वहीं भागलपुर से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री को नगर निगम में घोटाले की जानकारी दी. कहा कि जब इसकी शिकायत की तो कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, थाने में केस नहीं लिया. शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन लगाकर कहा कि युवक का केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. तत्काल देखिए. सीतामढ़ी से आये एक युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे रिश्तेदार की हत्या हुई, आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन लगाकर कहा कि एक युवक आये हैं. मर्डर केस में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देखिए इसको.

Also Read: बक्सर में बेरोजगार इंजीनियर बेटे ने मां की रॉड से पीटकर और भतीजे को छत से फेंककर मार डाला
एडीजी साहब इधर आइये

मुख्यमंत्री ने जनता के दरबार में आयी एक पीड़ित महिला की शिकायत पर एडीजी मुख्यालय को अपने पास बुलाया और पीड़ित महिला की बात सुन कर कार्रवाई करने को कहा. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को खोजा, तो डा एस सिद्यार्थ ने कहा, हम यही हैं. सीएम ने एक पीड़ित की शिकायत सुन जब गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को खोजा तो डॉ एस सिद्यार्थ ने कहा- हम यहीं हैं. सीएम ने कहा-अच्छा आप यहीं हैं ? जी सर. फिर सभी हंसने लगे.

Next Article

Exit mobile version