बिहार में बन रहा विश्व का दूसरा बड़ा अस्पताल , हेलिकॉप्टर से भी आ सकेंगे मरीज, एक नजर में देखें- क्या-क्या मिलेगी सुविधा
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विश्व का दूसरा और देश का सबसे बड़ा अस्पताल (Hospital) बनने जा रहा है. लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीते सोमवार को इसका भूमि पूजन किया. यह अत्याधुनिक होगा और यहां हेलिकॉप्टर (Helicopter) के भी उतरने की व्यवस्था होगी, ताकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को यहां लाने में सुविधा हो.
-
5482 बेडों के साथ यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा
-
पीएमसीएच के पुनर्निर्माण पर 5540 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
पीएमसीएच को गंगा पाथ-वे और एलिवेटेड सड़क से भी जोड़ा जायेगा
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विश्व का दूसरा और देश का सबसे बड़ा अस्पताल (Hospital) बनने जा रहा है. लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीते सोमवार को इसका भूमि पूजन किया. मौजूदा वक्त में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का यह नया रूप होगा.
इसके पुनर्निर्माण पर 5540 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बहुमंजिली बिल्डिंग में एक छत के नीचे मरीज को सारी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. मरीज को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पीएमसीएच अत्याधुनिक होगा और यहां हेलिकॉप्टर के भी उतरने की व्यवस्था होगी, ताकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को यहां लाने में सुविधा हो.
पीएमएसीएच का पुनर्निर्माण तीन चरणों में होगा. इस दौरान अस्पताल का काम बाधित नहीं होगा. वर्तमान में ताइवान में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा अस्पताल है. पीएमसीएच को गंगा एक्सप्रेस-वे पथ और मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जायेगा. अस्पताल का 2025 में 100 साल पूरा होने पर पहला फेज बन कर तैयार हो जायेगा, जिसमें 2071 बेड रहेंगे. यहां डॉक्टरों, स्टॉफ और छात्र-छात्राओं के रहने के लिए आवास का निर्माण भी किया जायेगा. जदयू नेता संजय झा ने एक वीडियो ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.
#बिहार की राजधानी #पटना में बन रहे विश्व के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में और भी बहुत कुछ होगा खास।
नीतीश में विश्वास, बिहार में विकास।#नया_बिहार #NewBihar @NitishKumar @RCP_Singh @Jduonline pic.twitter.com/HOkIszHVRN
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 11, 2021
24 घंटे तैनात रहेगी एयर एंबुलेंस
आधुनिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर हैलीपेड बनाया जायेगा, जहां एयर एम्बुलेंस की सुविधा होगी. यहां एयर एंबुलेंस चौबीसो घंटे मरीजों के लिए खड़ी रहेंगी. इतना ही नहीं वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक समेत अन्य गंभीर मरीजों को लाने व पहुंचाने का काम किया जायेगा.
PMCH: क्या-क्या मिलेगी सुविधा
-
– बहुमंजिला बिल्डिंग में इमरजेंसी, आइसीयू, आउटडोर यानी ओपीडी का होगा निर्माण
-
– 487 बेड का इमरजेंसी, 765 बेड का आइसीयू, 60 मॉड्यूलर ओटी, 140 इमरजेंसी मरीजों के लिए अलग से रूम
-
– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सोलर पावर जेनरेशन
-
– 769 करोड़ रुपये का मेडिकल उपकरण
-
– 3334 वाहनों की पार्किंग जिसमें 1745 चार पहिया वाहन खड़े होंगे
-
– बिल्डिंग मरीन ड्राइव से जुड़ी होगी, जो सीधे तौर से गांधी मैदान से आने वाले नये रास्ते से जुड़ी होगी
-
– पीएमसीएच में हैलिपैड बनाया जायेगा, जिससे कि आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस उतर सके
-
– गांधी मैदान से पीएमसीएच तक एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा
-
– पीडियाट्रिक, गायनिक, मेडिसीन, ट्रॉमा सेंटर, जेनेटिक और न्यूरो यूनिट की स्थापना होगी
-
– कुल 779600 वर्गफीट का ग्रीन बिल्डिंग के रूप में भवन निर्माण होगा
-
– अस्पताल के भवन को भूकंप रोधी बनाया जायेगा
Posted By: Utpal kant