CM नीतीश कुमार ने माननीयों को सौंपी आवास की चाबी, सचिव से बोले- ‘खाली पैसा लीजिएगा..तेजी में कराइए काम’

CBihar news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए बने आवास का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने 11 विधायकों को आवास की चाबी सौंपी. काम में देरी की वजह से सीएम नाराज भी दिखें. उन्होंने सचिव से कहा कि खाली पैसा लीजिएगा..तेजी में काम कराइए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 3:53 PM

‍Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए बने आवास का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने 11 विधायकों को आवास की चाबी सौंपी. बता दें कि वीरचंद पटेल पथ स्थित क्षेत्र में 243 विधायकों के लिए नया आवास बनाया जा रहा है. जिसमें से की 65 विधायकों का आवास बनकर तैयार हो गया है. विधायकों को आवास का चाबी सौंपने से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवासों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव को जल्दी से बाकी आवासों को तैयार कराने के निर्देश दिये.

‘आधुनिक सुविधाओं से लैस विधायक आवास’

विधायकों को आवास की चाबी सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विधायकों के लिए बनाए जा रहे सभी आवास आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने कहा कि वे चाहते कि ये सभी आवास जल्द से जल्द बनाए जाए ताकि अन्य विधायकों को भी आवास को आवंटित कर दिया जाए. उद्घाटन समारोह में सीएम के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.

विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से आंवटित किये जाएंगे आवास

सीएम ने कहा कि सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से आवास आवंटित किये जायेंगे. बता दें कि विधायकों के लिए बनाया गया नया आवास दो तल्ले का है. ग्राउंड फ्लोर में ड्राइंग रूम, डायनिंग रूम, गेस्ट रूम, ऑफिस चेंबर है. जबकि पहली मंजिल पर मास्टर बैडरूम, फैमिली लाउंज , पूजा घर और ओपन टेरेस (छत) की व्यवस्था की गयी है. कार पार्किंग के लिए भी अलग से जगह बनाया गया है. भवन के बाहर वर्षा जल संचयन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version