Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित के पास बने रहे विधायकों के आवास का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने आज 11 विधायकों को उनके आवीस की चाबी सौंप दी. आवास मिलने के बाद विधायक काफी गदगद नजर आए. जिन माननीयों को आवास मिला उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद कहा.
जिन 11 विधायकों को आवास मिला है. उनमें माले के विधायक रामबली सिंह और अरुण कुमार भी हैं. दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार को थैंक्यू बोलते हुए कहा कि उन्हें काफी लंबे अरसे के बाद आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन मिला है. इस वजह से वे काफी खुश हैं. माले विधायक अरुण कुमार ने कहा कि जिस समय बिहार में एनडीए की सरकार थी, उस दौरान उनको आवास नहीं मिल पाया था. काफी कोशिशों के बाद उनको दरोगा राय पथ में एक आवास मिला था. जिसकी स्थिति रहने लायक नहीं थी. माले विधायक ने आगे कहा कि आवास के अभाव में उनको लोक सेवा के कार्यों में उनको काफी कठिनाइयों का सामान करना पड़ रहा था.
वहीं, आवास की चाबी मिलने के बाद माले विधायक रामबली सिंह ने कहा कि आवास आधुनिक सुविधाओं से लैस है. लेकिन कुछ कमी है. सीएम ने इन कमियों को दूर कराने के निर्देश दे दिये हैं. जिन 11 विधायकों को नये आवस की चाबी मिली, उन्होंने कहा कि छठ पर्व के बाद वे लोग इस नए आवस में शिफ्ट हो जाएंगे.
गौरतलब है कि वीरचंद पटेल पथ क्षेत्र में बिहार विधानसभा के 243 विधायकों के लिए नये आवास बनाए गए हैं. कुल 65 आवास बनकर तैयार हो गये हैं. जिसमें से की आज सीएम नीतीश ने 11 विधायकों को आवास की चाबी सौंपी. शेष सभी विधायकों के लिए भी तेजी से आवास को बनाया जा रहा है. आवास बनकर तैयार होने पर विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के नंबर से आवास आवंटित कर दिया जाएगा. बता दें कि भवन आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. भवन दो मंजिला है. आवास के ग्राउंड फ्लोर पर डायनिंग रूम, गेस्ट रूम, ऑफिस चेंबर आदि है. वहीं, पहली मंजिल पर बेडरूम, फैमिली लाउंज, पूजा रूम और खुला छत है. भवन के बाहर वर्षा जल संचयन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे स्टाफ रूम और कार पार्किंग के लिए भी अलग से खास व्यवस्था की गयी है.