गया में पितृपक्ष मेले को लेकर सीएम नीतीश कुमार की हाई लेवल बैठक कल, उद्घाटन और शिलान्यास के भी कई कार्यक्रम
बिहार के सीएम आठ सितंबर को गया व बोध गया के दौरे पर जा रहे हैं. जहां सीएम पितृपक्ष मेला को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम बीटीएमसी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन, गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
गया व बोधगया में आठ सितंबर यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय जैसे नजारा देखने को मिलेगा. शहर में मुख्यालय से लेकर जिला प्रशासन से जुड़े सभी विभागों के वरीय अधिकारियों व संबंधित मंत्री की उपस्थिति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 28 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर बोधगया स्थित कन्वेंशन सेंटर में हाई लेवल मीटिंग होगी. इससे पहले बोधगया व गया शहर में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है.
गया व बोधगया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में गया शहर के चांदचौरा मुहल्ला स्थित संक्रामक अस्पताल के परिसर में 120 करोड़ रुपये की लागत से 1080 बेड का बनाये जाने वाले गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास, विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर बने प्याऊ से गंगाजल की आपूर्ति से संबंधित लोकार्पण, गया शहर के बाइपास रोड स्थित बिपार्ड में बिल्डिंग का उद्घाटन और महाबोधि मंदिर के प्रबंधन का कामकाज देखने वाली संस्था बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति यानी बीटीएमसी कार्यालय के लिए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शामिल हैं.
विष्णुपद व महाबोधि मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुपद मंदिर व बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही विष्णुपद स्थित देवघाट व सीताकुंड इलाके का भी दौरा करेंगे. इस दौरान बाइपास पुल से विष्णुपद मंदिर तक जाने को लेकर बनाये जाने वाले पहुंच पथ का भी जायजा लेंगे. सीएम मोचारिम गांव स्थित मुचलिंद सरोवर का भी जायजा लेंगे. फिलहाल मुचलिंद सरोवर का सौंदर्यीकरण का काम जारी है व काफी कुछ यहां निर्माण भी किया जा चुका है. शेष कार्य को पूरा कराने व सौंदर्यीकरण को लेकर सीएम इस दौरान निर्देश दे सकते हैं.
पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा गया शहर व बोधगया
एक ही दिन में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के कारण बुधवार को समाहरणालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय व दोनों अधिकारियों के गोपनीय कार्यालयों में देर रात तक तैयारी होती रही. सुरक्षा के कड़े प्रबंध को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. साथ ही इस दौरान शहर की विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक प्रभावित नहीं हो, इस बाबत संबंधित अधिकारियों द्वारा अलग से तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक विशेष यूनिट को रिजर्व रखने की तैयारी की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य को लेकर किसी विपरीत परिस्थिति में तुरंत इलाज हो सके.
मोचारिम में मुचलिंद सरोवर का डीएम ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बोधगया दौरे को देखते हुए बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने मोचारिम गांव स्थित मुचलिंद सरोवर का जायजा लिया. डीएम ने सरोवर परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया व सीएम के आगमन की स्थिति में की जाने वाली व्यवस्था के बारे में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया. हालांकि, जमीन के विवाद को लेकर मुचलिंद सरोवर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पायी है व चहारदीवारी का काम भी अधूरा है. डीएम ने बीटीएमसी के लिए बन कर तैयार कार्यालय भवन का भी जायजा लिया.
पार्टी के प्रतिनिधियों व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे सीएम
सूचना है कि बोधगया पहुंचने पर करीब 12 करोड़ की लागत से बीटीएमसी के नवनिर्मित भवन का सीएम उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यहां स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में पितृपक्ष मेले की तैयारी सहित अन्य मसलों पर सीएम की जिले के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. सीएम यहां पार्टी के प्रतिनिधियों व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बुधवार को डीएम ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का भी निरीक्षण किया व संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी को लेकर निर्देश दिये.
Also Read: Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष इस दिन से शुरू, जानें श्राद्धकर्म की तिथियां और किस दिन कहां करना चाहिए पिंडदान
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने 11-12 सितंबर को बुलाई जेडीयू की बड़ी बैठक, नेताओं से मुलाकात कर लेंगे फीडबैक