16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में 410 करोड़ की लागत से बने डेंटल कॉलेज का सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी

नालंदा में 410 करोड़ की लागत से बन रहे डेंटल कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 12 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी.

नालंदा. नालंदा में 410 करोड़ की लागत से बन रहे डेंटल कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 12 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी. उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रहुई प्रखंड स्थित डेंटल कॉलेज पहुंचे. करीब 3 घंटे तक अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डेंटल कॉलेज में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन को लेकर बातचीत की.

छह महीने के अंदर काम करने लगेगा कॉलेज

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 12 दिसंबर को उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना है.आने वाले छह महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है, ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके. 12 तारीख को इस कॉलेज के उद्घाटन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी पूरी तरह से जोर शोर से लगी हुई है ताकि 12 तारीख को इसका उद्घाटन अच्छे तरीके से किया जा सके.

बिल्डिंग के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में

नालंदा के रहुई प्रखंड के भागन बीघा में 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बन रहा है. कॉलेज के बिल्डिंग के फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में हैं. आने वाले अगले छह महीने के अंदर यह डेंटल कॉलेज पूरी तरह काम करने लगेगा. हॉस्पिटल, कॉलेज और ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित रहेंगे. इसके अलावा अन्य बिल्डिंगों को सेंट्रलाइज्ड एसी से जोड़ दिया गया है. बेहतर तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.

सोलर सिस्टम से जगमग होगा परिसर 

डेंटल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सके. इसे लेकर सेंसर बेस्ड लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 16 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर, 1010 केवीए के 2 जनरेटर के अलावा 50 किलोवाट सोलर प्लांट और यूपीएस सिस्टम भी लगाया गया है. कॉलेज परिसर और बिल्डिंग के अंदर करीब 17 हजार छोटी-बड़ी लाइट लगायी गयी है. सभी लाइट कनेक्शनों को सोलर सिस्टम के माध्यम से जोड़ा गया है. बिजली खपत कम हो इसे लेकर लाइटों में सेंसर लगाया गया है. जो अंधेरा होते हीं जल उठेगी और धूप खिलने के बाद बंद हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें