सीएम नीतीश कुमार 25 को करेंगे चार स्टेट हाइवे का उद्घाटन, लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से चार स्टेट हाइवे का उद्घाटन करेंगे. इनमें बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा एसएच-102, अमरपुर-अकबरनगर एसएच-85, घोघा-पंजवारा एसएच-84 और बिहारीगंज बाइपास शामिल हैं.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से चार स्टेट हाइवे का उद्घाटन करेंगे. इनमें बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा एसएच-102, अमरपुर-अकबरनगर एसएच-85, घोघा-पंजवारा एसएच-84 और बिहारीगंज बाइपास शामिल हैं. यह जानकारी सोमवार को बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने दी.
उन्होंने कहा कि 54.519 किमी लंबे एसएच-102 का निर्माण करीब 504.20 करोड़ रुपये से किया गया है. इसे दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ करीब 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है. यह पटना-बक्सर फोरलेन से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है. वहां से नासरीगंज- दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र को कनेक्टिविटी मिलती है.
इसमें आरा-सासाराम रेल लाइन पर पीरो आरओबी का निर्माण कार्य किया गया है. 29.3 लंबे एसएच-85 का निर्माण करीब 220.71 करोड़ रुपये से किया गया है. इसका निर्माण दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ करीब 10 मीटर चौड़ाई में किया गया है. इस सड़क से भागलपुर, मुंगेर और बांका जिलों की यातायात में सुविधा होगी.
फिलहाल अकबर नगर के पास में सुलतानगंज से अगुवानी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसके बन जाने के बाद इस सड़क के माध्यम से उत्तर बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
41.11 किमी लंबे एसएच-84 का निर्माण 332 करोड़ से किया गया है. यह भागलपुर शहर के आउटर बायपास की तरह भी काम करेगा, जिससे संथाल परगना क्षेत्र से पत्थर लदे ट्रकों के आवागमन में सहुलियत होगी.
उदाकिशुनगंज-वीरपुर एसएच-91 के अंतर्गत 4.55 किमी लंबे बिहारीगंज बाइपास का निर्माण किया गया है. इसके बनने से उदाकिशुनगंज, मधेपुरा और सुपौल जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
इसके साथ ही उदाकिशुनगंज से भटगामा होते हुए विजयघाट पुल के माध्यम से नवगछिया तक की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए एसएच-58 का 10 मी चौड़ाई में निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद पूर्वी बिहार और झारखंड से कोसी प्रमंडल होते हुए पूरे उत्तर बिहार और नेपाल सीमा तक बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी.
Posted by Ashish Jha