CM नीतीश कुमार ने 24 योजनाओं का किया लोकार्पण, बक्सर और बेगूसराय में बनेगा मेडिकल कॉलेज

पटना के ज्ञान भवन में सीएम नीतीश कुमार ने 24 योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही बक्सर और बेगूसराय मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 2:16 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर समाहरणालय से जुड़े थे. वहीं, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम ने 24 योजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन पहुंचे. वहां उन्होंने 24 योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही 2 मेडिकल कालेजों का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने 9469 चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र वितरित किया.

बक्सर और बेगूसराय में बनेगा मेडिकल कॉलेज

बक्सर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल 515 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. इसके साथ ही राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल बेगूसराय में भी बनेगा. इन दो योजनाओं का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 224.19 करोड़ की लागत से 24 योजनाओं का उद्घाटन किया.

रोजगार को लेकर महागठबंधन सरकार सक्रिय

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. सरकार में आने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी. इस चुनाव में ये सबसे बड़ा मुद्दा था. वहीं, महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने के बाद सीएम ने 20 लाख नौकरी देने की बात कही थी. इसके बाद रोजगार को लेकर सरकार सक्रिय दिख रही है. कई विभाग वैकेंसी निकाल भी चुके हैं और कई इसके तैयारी में जुटे हुए हैं. नई सरकार आने के बाद रोजगार को लेकर युवाओं में भी एक नई उम्मीद जगी है.

Next Article

Exit mobile version