सीएम नीतीश कुमार के पास है भविष्य की जानकारी, उन्होंने हम लोगों को सावधान कर दिया : जीतन राम मांझी

Bihar : NDA की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली से पटना पहुंचे.

By Prashant Tiwari | October 29, 2024 12:53 PM

NDA की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने सोमवार को हुई एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि 2025 में लगभग इसी समय बिहार में विधानसभा का चुनाव होगा. ऐसे में तत्काल तैयारी करना मुश्किल है, इसलिए हमने अभी से तैयारियों का सिलसिला तेज कर दिया है. 

 भविष्यवक्ता हैं सीएम नीतीश कुमार- मांझी 

जीतन राम मांझी ने कहा, “हमारे नीतीश कुमार भविष्यवक्ता हैं. उन्होंने संभावित परिस्थिति को देखते हुए पहले से ही कमर कस ली है। उन्होंने सब लोगों को सावधान कर दिया है. इसीलिए, हम एनडीए गठबंधन के सभी लोगों को बुलाकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हम लोग को क्या करना है, इसलिए संगठनात्मक दृष्टिकोण से बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. उपचुनाव तो है ही, लेकिन विधानसभा के चुनाव की तैयारी के लिए अभी से ही सब लोग लग जाएंगे.”

 शाहबुद्दीन की मृत्यु पर सिर्फ जीतनराम मांझी ने बोला था

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा पप्पू यादव को धमकी मिलने पर मांझी ने कहा, “पप्पू यादव की बात हमने सुनी है. अब आशंकाएं तो हैं, जब लॉरेंस बिश्नोई इस तरह का काम पहले कर चुका है. इस पर सरकार को देखना चाहिए कि क्या मामला है.” वहीं, राजद में हिना शहाब और ओसामा शहाब के शामिल होने पर मांझी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ. जब शाहबुद्दीन की मृत्यु हुई थी, उस वक्त राजद के कोई लोग नहीं बोलते थे सिर्फ जीतन राम मांझी बोलता था. लेकिन, अब वे किस परिस्थिति में राजद में गए, यह समझ से परे है.

इसे भी पढ़ें : Bihar: RPF इंस्पेक्टर के घर से शराब की बोतलें, नकदी बरामद

Next Article

Exit mobile version