14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में सीएम ने की जिले के सुखाड़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, डीएम ने वर्तमान हालातों से कराया अवगत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से धनहर खेती में सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया गया. मौके पर मुख्यमंत्री के दौरान धान का कटोरा माने जाने वाला रामगढ़ चौक एवं हलसी प्रखंड के तमाम सूखाग्रस्त इलाकों का सड़क मार्ग से जाने के क्रम में अवलोकन किया गया.

लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शनिवार को सड़क मार्ग से राजधानी पटना जाने के क्रम में लखीसराय जिले के हलसी एवं रामगढ़ चौक में सूखे की स्थिति का निरीक्षण किया गया. इस दौरान हलसी प्रखंड के घोंघसा ग्राम पंचायत में उतरकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से धनहर खेती में सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया गया. मौके पर मुख्यमंत्री के दौरान धान का कटोरा माने जाने वाला रामगढ़ चौक एवं हलसी प्रखंड के तमाम सूखाग्रस्त इलाकों का सड़क मार्ग से जाने के क्रम में अवलोकन किया गया. बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से उन्होंने जिले में सुखाड़ के हालातों पर जिले में पिछले एक जून से अभी तक वर्षापात की स्थिति की जानकारी ली गयी.

डीएम ने वर्षा पात की स्थिति से कराया अवगत

इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से जिले में बीते एक जून से 19 अगस्त तक वर्षा पात की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. मौके पर जिलाधिकारी की ओर से उन्हें बताया गया कि सामान्य वर्षों की भांति इस बार वर्षा पात लगभग 47 फीसदी कम हुई है. जिसके चलते धान रोपनी के काम प्रभावित हुए हैं. अभी तक मात्र 36 प्रतिशत ही धान रोपाई की गयी है. शेष धान रोपने के लिए वर्षा की प्रतीक्षा में है. इस बीच मुख्यमंत्री की ओर से जिले में धान रोपनी कार्य को तेज किये जाने को लेकर सिंचाई के साधनों की भी जानकारी ली गयी. जिसमें खास करके जिले के बंद पड़े राजकीय नलकूप को हर हालत में चालू किये जाने के निर्देश दिये गये.

कई नलकूप हैं खराब

लखीसराय जिले में 151 राजकीय नलकूप हैं जिसमें मात्र 35 चालू अवस्था में है. जबकि 116 नलकूप बंद पड़े हैं. हालांकि डीएम के अथक प्रयास से बंद पड़े तमाम राजकीय नलकूपों को चालू करवाये जाने की दिशा कार्रवाई किये गये हैं. डीएम संजय कुमार सिंह के अनुसार जिले में विद्युत आपूर्ति के अभाव में बंद पड़े लगभग 77 राजकीय नलकूपों में से 73 में ट्रांसफॉर्मर बदल दिये गये हैं. जबकि चार में ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया जारी है. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन्होंने जिले में सुखाड़ की स्थिति से अवगत कराया है. शेष मुख्यमंत्री की ओर से रास्ते में जाने के क्रम में स्वयं ही सुखाड़ के हालातों का अवलोकन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें