9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जेपी की जयंती मनाने के लिए नागालैंड जा रहे हैं CM नीतीश कुमार, जानें ललन सिंह ने क्या कुछ कहा…

JP Jayanti: 11 अक्तूबर 2022 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड के दौरे पर जाएंगे. इस पर ललन सिंह ने कहा कि जेपी का नागालैंड से खास लगाव था. इसलिए जदयू जेपी की जयंती को मनाने के लिए नागालैंड जा रही है.

JP JAYANTI: 11 अक्तूबर 2022 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई जाएगी. जेपी की जयंती पर बिहार की राजधानी पटना में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी की जयंती को मनाने के लिए नागालैंड जा रहे हैं. बिहार के सीएम के नागालैंड दौरे को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जेपी की जयंती पर जदयू की ओर से पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. लेकिन इस कार्यक्रम से पहले सीएम नागालैंड के दौरे पर जाएंगे.

‘नागालैंड के घर-घर में होती है जेपी की पूजा’

मुंगेर लोकसभा के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार द्वारा नागालैंड में जेपी की जयंती मनाने के एक सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि जब नागालैंड अशांत था, तो जेपी बिहार से फौरन नागालैंड चले गए थे. 6 महीने के प्रयास के बाद जेपी ने नागालैंड में सीजफायर करवाया था. उसके तीन साल बाद तक जेपी नागालैंड भी ही रहे. इस दौरान जेपी ने नागालैंड के सैकड़ों गावों का दौड़ा किया. लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया. आज नागालैंड के घर-घर में जेपी पूजे जाते हैं. ललन सिंह ने आगे कहा कि इसी वजह से सीएम जेपी की जयंती पर नागालैंड जा रहे हैं.

अगले साल नागालैंड में होगा चुनाव

नागालैंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजनीति के जानकार नीतीश कुमार के इस दौरे को सियासी चश्में से देख रहे हैं. वहीं, ललन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जदयू नागालैंड में केवल जेपी की जयंती मनाने के लिए जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के नागालैंड दौरे को किसी राजनीतिक चश्में से देखने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि जदयू पहले ही नागालैंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. अब जेपी जयंती पर सीएम के दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

जेपी जयंती पर दोबारा बिहार आ रहे हैं अमित शाह

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष को एकजुट करने के लिए अभियान चला रहे हैं. इन सब के बीच अब 11 अक्तूबर को जेपी की जयंती का सियासी लाभ लेने के लिए बीजेपी समेत अन्य दलों ने एड़ी-चोटी की जोड़ लगा दी है. इसी क्रम में 11 अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंचने वाले है. जबकि बिहार के सीएम नागालैंड के दौरे पर जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें