बिहार : अब मोबाइल पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, सीएम नीतीश कुमार ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है. इसे बढ़ा कर राजस्व ग्राम स्तर तक करने से प्रत्येक गांव के किसान इसका समुचित लाभ ले सकेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार मौसम सेवा केंद्र से मौसम पूर्वानुमान की जानकारी अब राजस्व ग्राम स्तर तक उपलब्ध करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना देने से कम -से- कम क्षति होगी. मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को सरदार पटेल भवन की छठी मंजिल पर बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ और मोबाइल एप मौसम बिहार के लोकार्पण करने के बाद कहीं.
किसानों को खेती में सुविधा होगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है. इसे बढ़ा कर राजस्व ग्राम स्तर तक करने से प्रत्येक गांव के किसान इसका समुचित लाभ ले सकेंगे. मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी. साथ ही बीजों की बुआई और फसलों की कटाई आदि कार्यों को सही समय पर कर सकेंगे.
सीएम ने बिहार मौसम सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली की ली जानकारी
बिहार में हर वर्ष बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, चक्रवातीय तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की क्षति होती है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र के कार्यालय के विभिन्न भागों- वर्क स्टेशन, हेल्पडेस्क, स्वचालित वर्षा मापक यंत्र, सर्वर रूम आदि का निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली.
24 घंटे कार्यरत रहेगा बिहार मौसम सेवा केंद्र
इस समारोह में बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक (तकनीकी) डॉ सीएन प्रभु ने बताया कि हर प्रखंड के स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र और पंचायत स्तर पर वर्षामापक केंद्र की स्थापना की गयी है. बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा. लोग फोन और मोबाइल एप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे. हेल्पडेस्क पर कॉल कर लोग अपने प्रखंड एवं पंचायत के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी ले सकेंगे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बिहार में 19 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित हैं, इससे मौसम पूर्वानुमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा 487 सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनसे मौसम के संबंध में सटीक जानकारी मिल पायेगी.
Also Read: बिहार पंचायत उपचुनाव में महिलाओं ने मारी बाजी, 605 पदों में 345 सीटों पर दर्ज की जीत
ऐसा मोबाइल एप विकसित करने वाला बिहार पहला राज्य
बैठक में बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक संजय कुमार पंसारी ने बताया कि उनलोगों के अमेरिका दौरे पर बिहार में बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी. योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि ऐसा मोबाइल एप विकसित करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य है. मौसम के पूर्वानुमान के लिए योजना एवं विकास भाग के नियंत्रण में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा बिहार मौसम सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है. पंचायत स्तर तक का मौसम संबंधी आंकड़ा ग्रहण करने वाला कर्नाटक के बाद बिहार भारत का दूसरा राज्य बन गया है.