जानिए नीतीश सरकार के HIT Covid App के बारे में, जिससे होम आइसोलेशन में रहने वालों की होगी निगरानी
हिट कोविड ऐप लॉन्च| सीएम नीतीश कुमार लॉन्च ऐप बिहार | कोरोनावायरस Latest update : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एचआइटी कोविड ऐप को लांच किया.होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप के माध्यम से घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी की जायेगी. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निगरानी के पश्चात इन आंकड़ों की प्रविष्टि इस ऐप में की जायेगी, जिसका रखरखाव जिला स्तर पर भी किया जायेगा. पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इस ऐप का उपयोग सुपौल, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा तथा भागलपुर में सफलतापूर्वक किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एचआइटी कोविड ऐप को लांच किया.होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच0आई0टी0) कोविड ऐप के माध्यम से घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी की जायेगी. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निगरानी के पश्चात इन आंकड़ों की प्रविष्टि इस ऐप में की जायेगी, जिसका रखरखाव जिला स्तर पर भी किया जायेगा. पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इस ऐप का उपयोग सुपौल, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा तथा भागलपुर में सफलतापूर्वक किया गया है.
मुख्यमंत्री ने इसे लांच करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि आज होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एचआइटी कोविड ऐप लांच किया गया है. कोरोना से संक्रमित बड़ी संख्या में मरीज घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन मरीजों के अाक्सीजन स्तर की निरंतर निगरानी की आवश्यकता है, क्योंकि इस बार के संक्रमण में मरीजों के अाक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं और जिससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एचआइटी कोविड ऐप के लांच होने से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी.
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और अाक्सीजन स्तर जांच की जायेगी. इस आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा. चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के दौरान जिनका अाक्सीजन स्तर 94 से कम पाया जायेगा, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में ससमय भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य परामर्शियों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी भी इस काम में सेवा लिया जाये. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर देखभाल होने से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और उसका अच्छा परिणाम आयेगा.
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एचआइटी कोविड ऐप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल ऐप स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिये बेल्ट्रान द्वारा विकसित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारीगण, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे
Also Read: Coronavirus in Bihar : ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, उत्पादन प्रभावित, 20 मई तक चालू होगा SKMCH का प्लांट
Posted By : Avinish Kumar Mishra