Loading election data...

CM नीतीश कुमार ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, दीपांकर से मिलने पहुंचे माले कार्यालय

23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर गुरुवार से ही देश के सियासी दिग्गज पटना पहुंचने लगे. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं का पटना आगमन हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 8:08 PM
an image

Opposition Parties Meeting : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में साझा प्रत्याशी उतारने के मुख्य मसले को लेकर करीब 18 पार्टियों के नेता शुक्रवार को पटना में मंथन करेंगे. नीतीश कुमार के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास के संवाद में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत विपक्षी दलों के कई नेता पटना पहुंच गये हैं.

ममता से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे नीतीश

पटना पहुंचते ही ममता बैनर्जी लालू यादव से मिलने पहुंच गई. इस मुलाकात के बाद वो सर्किट हाउस पहुंची जहां सीएम नीतीश कुमार स्वयं उनसे मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाल पूछा. नीतीश कुमार ने ममता को तमिलनाडु न जाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से वो तमिलनाडु नहीं जा पाए थे. इसके बाद नीतीश कुमार वापस लौट आये.

दीपंकर भट्टाचार्य से मिलने भाकपा माले के कार्यालय पहुंचे नीतीश

मुख्यमंत्री ने देर शाम भाकपा माले के कदमकुआं स्थित राज्य कार्यालय जाकर दीपंकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. जहां सीएम ने उन्हें शुक्रवार की बैठक में आने का आमंत्रण दिया. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर दीपंकर भट्टाचार्य का स्वागत मंत्री विजय कुमार चौधरी, माले राज्य सचिव कुणाल, विधायक महबूब आलम ने किया.

विपक्षी दलों की बैठक रचनात्मक होने की उम्मीद है : ममता बनर्जी

पटना रवाना होने के पूर्व कोलकाता में ममता बनर्जी ने उम्मीद जतायी कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी. उन्होंने कहा कि देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा. मणिपुर के हालात पर ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही पूर्वात्तर राज्य उबाल पर है और 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाना देर से लिया गया फैसला है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि विपक्ष की यह बैठक अच्छी होगी और सामूहिक फैसले लिए जायेंगे.

Also Read: पटना में 15000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करेंगे राहुल और खरगे, सदाकत आश्रम में स्वागत की तैयारी पूरी
बैठक में ये होंगे शामिल 

विपक्षी दलों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के डी राजा और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एवं पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह शामिल होंगे.

Exit mobile version