22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह और जेपी नड्डा से नहीं मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, जानें तारकिशोर ने क्या बताया कारण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. बिहार प्रवास के दौरान इन दोनों नेताओं की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को एकांत कर रखा है.

पटना. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. बिहार प्रवास के दौरान इन दोनों नेताओं की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को एकांत कर रखा है. भाजपा के सभी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तो गृह मंत्री अमित शाह कल पटना पहुंच रहे हैं.

तारकिशोर ने बताया कारण

दोनों नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं होने के संबंध में जब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीमार हैं. हम सब जानते हैं कि कोरोना संक्रमण से वो पीड़ित हैं. ऐसे में उनका किसी से मिलना कैसे संभव है. तारकिशोर ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार सही से चल रही है. गठबंधन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

विजय चौधरी ने जतायी उम्मीद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम नीतीश की मुलाक़ात को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोरोना हो गया है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है. ऐसे में उनकी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाक़ात संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अगर वे स्वस्थ हो जाते हैं तो जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है.

भाजपा में जोश 

बिहार में भाजपा के लिए आज और कल का दिन बेहद खास है. पटना में बीजेपी के सभी सात राष्ट्रीय मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त बैठक आज यानी शनिवार से शुरू होने वाली है. इसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है. इस बैठक की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. जेपी नड्डा राजधानी पटना पहुंचकर रोड शो करने वाले हैं. वहीं, कल यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें