23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath: CM नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर दिया अर्घ्य, PM मोदी ने भेजा बधाई संदेश 

Chhath: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.

Chhath: लोक आस्था के महापर्व पर आम से लेकर खास लोग पूरी तरह से छठ पूजा में वयस्त होते हैं. लोग भगवान भास्कर से सुख समृद्धी की प्रार्थना करते हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम को  अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तो वहीं पीएम मोदी ने लोगों को छठ का बधाई संदेश भेजा है. 

CM नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर दिया अर्घ्य

छठ के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर अर्घ्य  दिया. JDU की तरफ से एक्स पर सीएम नीतीश की एक फोटो शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लोक आस्था के पावन महापर्व छठ पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और प्रदेशवासियों की मंगलकामना की. 

PM मोदी ने भेजा बधाई संदेश 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख व समृद्धि की कामना की. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं. सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए, जय छठी मइया!’’

दिवाली के छह दिन बाद शुरू होता है लोक आस्था का महापर्व

यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद शुरू होता है. इस साल चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत पांच नवंबर को ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ हुई. इसके अगले दिन खरना पूजा संपन्न हुई. तीसरे दिन यानी बृहस्पतिवार को अस्त होते सूर्य को ‘पहला अर्घ्य’ या ‘संध्या अर्घ्य’ दिया गया. अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही यह पर्व आठ नवंबर को सुबह समाप्त होगा.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने बदल दी बिहार के खेल की तस्वीर, अब क्रिकेट मैच देखने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें