बिहार में 2459 मदरसों की जांच पर सीएम नीतीश कुमार क्या बोले? हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर प्रतिक्रिया जानें

बिहार के करीब ढाई हजार मदरसों की जांच होगी. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब यह जांच होगी. वहीं इसे लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 2:32 PM

Bihar News: बिहार के 2459 मदरसों की जांच कराई जाएगी. फर्जी कागजात के आधार पर अनुदान लेने के मामले में पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने अहम सुनवाई की थी और ये निर्देश दिए थे. अब वर्ष 1980 से अनुदान ले रहे मदरसों की जांच होगी. तबतक 609 मदरसों के अनुदान को रोक लगाई गई है. वहीं इसे लेकर बिहार में सियासत(Bihar Politics) गरमाई हुई है. भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है जबकि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की इसपर प्रतिक्रिया आई है.

करीब ढाई हजार मदरसे जांच के दायरे में

बिहार के करीब ढाई हजार मदरसे जांच की जद में हैं. 29 नवंबर 1980 के बाद राज्य सरकार से अनुदान पाने वाले इन मदरसों की जांच के आदेश पटना हाईकोर्ट ने जारी किए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ये आदेश दिया गया है. अदालत ने सभी जिलों के डीएम के साथ तुरंत बैठक करने के लिए कहा है. वहीं जाली कागजातों के साथ मदरसों को दी गयी मान्यता मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर डीजीपी को कहा गया है कि वो जांच की पूरी जानकारी कोर्ट को दें.

बोले सीएम नीतीश कुमार..

इधर गुरुवार को गांधी मैदान में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब कोर्ट का आर्डर आया है तो सभी चीजों को देखा जाता है. कोर्ट से बढ़कर कोई नहीं है. मान्यता जिन मदरसों को मिल गयी है उन्हें हमलोग मदद करते रहे हैं. इसकी जांच का आदेश आया है तो जांच कराई जाएगी.

Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सा छोड़कर नहीं जाने की बात पर नीतीश कुमार का सख्त जवाब, जानिए क्या बोले
बिहार में गरमाई सियासत

बता दें कि मदरसे के मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला बोला है. अवैध तरीके से मदरसों को मान्यता देने और फंडिंग करने का आरोप लगाते हुए इसका आतंकवादी कनेक्शन भी निकाल दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version