14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश का सख्त संदेश, बोले- इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ये लोग कमाने के चक्कर में थे, जांच करवाएंगे..

सीएम नीतीश कुमार ने सूर्यगढ़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए जानिए किस जांच के बारे में बात की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मुंगेर संसदीय सीट के सूर्यगढ़ा पहुंचे जहां जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट की अपील उन्होंने की. नीतीश कुमार ने कहा कि इसबार बिहार की सभी सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए.

भाजपा के साथ पर बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले कांग्रेस वाले शासन में था. हम उन्हीं लोगों को बना दिए थे. लेकिन गड़बड़ करने लगा तो छोड़ दिए थे. भाजपा का नाम बाद में पड़ा लेकिन हम पहले से ही इन लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में 2005 में मिलकर ही सरकार में आए. बीच में एक दो बार उन लोगों को मौका दे दिए. लेकिन जब गड़बड़ करने का पता चला तो छोड़ दिया. अब भाजपा का संबंध हम कभी नहीं छोड़ेंगे. सदैव हम साथ रहेंगे.

चुनाव के बाद जांच कराने का किया वादा..

नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के बारे में कुछ शिकायतें मिली है. मैं आश्वस्त करता हूं कि चुनाव के बाद हम तत्काल इस चीज की पूरी जांच कराएंगे. एक-एक करके सभी चीजों की जांच कराएंगे. हमने लिखित में मंगवाया है. हम बताना चाहते हैं कि हम सभी जगह घूमते रहते हैं. चुनाव के बाद हम फिर सभी जगहों की समस्याओं को देखेंगे. अगर कहीं कोई कमी है तो देखेंगे. इसका कारण पता करेंगे. इसकी जांच होगी और जो जिम्मेवार होगा उसपर एक्शन कराएंगे. हम छोड़ेंगे नहीं.

ALSO READ: बाहुबली अनंत सिंह जेल से बाहर आए तो चढ‍़ा मुंगेर का चुनावी पारा, समर्थकों का जोश देखकर जानिए क्या बोले..

लालू-राबड़ी शासनकाल पर सवाल खड़े किए..

नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोग पता कर लिजिए कि 2005 के पहले ये लोग जो शासन किए वो क्या किए. शाम के पहले कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था. ये लोग मुस्लिम की बात आजकल करते हैं. तब हिंदू-मुस्लिम झगड़ा होता था. कहीं सड़क कहीं पुल नहीं था. जब हमलोग आए तो हर क्षेत्र में काम शुरू किया. पुराने चीज को याद रखिए कि ये लोग कुछ नहीं करते थे.

महागठबंधन सरकार में गड़बड़ करने वालों की खैर नहीं

नीतीश कुमार ने राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा और महागठबंधन सरकार से अलग होने की वजह बतायी. सीएम ने कहा कि ये लोग काम नहीं करते. किसी को पैसा देने के चक्कर में है. ये लोग खुद कमाने के चक्कर में था. आप ये चुनाव होने दिजिए. जो हमारे साथ रहकर गड़बड़ किया है उसकी पूरी जांच करवाएंगे. इधर से उधर करने वालों की पूरी जांच होगी. इसलिए तो हम इनलोगों को छोड़ दिए. हम लोगों के लिए काम करते हैं. सबका जांच करवाएंगे.

प्रजनन दर और बालिकाओं की शिक्षा पर बोले..

नीतीश कुमार ने सूर्यगढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद को निशाने पर लिया. लालू-राबड़ी शासनकाल पर सवाल खड़े किए. शिक्षा व्यवस्था में लाए गए बदलाव की बात उन्होंने की. सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जाने और बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे सहयोग व प्रोत्साहन राशि का जिक्र उन्होंने किया. सीएम ने कहा कि शिक्षित होने के बाद प्रजनन दर में भी कमी आयी है.

पीएसची व महिलाओं के लिए किए काम को गिनाया..

नीतीश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत की भी तुलना पूर्व की सरकार और अपनी सरकार के बीच की. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या अब बढ़ी है. वहीं मुसलमानों के लिए सीएम ने कहा कि क्या पहले ये मदरसाओं को सरकारी मान्यता देते थे? वहीं महिलाओं के लिए किए गए कामों को गिनाया और बोले कि हमने बिहार के पंचायतों के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण करवाया. नगर निकाय में भी करवाया. ये मैंने सांसद रहते हुए ही बिहार के लिए तय कर लिया था. वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का विस्तार किया और महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया. केंद्र सरकार भी इससे प्रेरित हुई और पूरे देश में इसे आजीविका नाम दिया गया.

महिला आरक्षण पर बोले..

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले महिलाएं बोल नहीं पाती थी लेकिन अब कितने बढ़िया से वो बोलती हैं. महिलाओं के लिए हमारी सरकार ने हर तरफ काम किए. सरकारी हर सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. बिहार पुलिस में 30000 महिलाएं आज हैं जो दूसरे जगह कहीं नहीं हैं. समाज के हर जाति और धर्म के उत्थान के लिए हमलोगों ने काम किया है. इसको याद रखिए.

बिहार में नौकरी देने के दावे पर बोले..

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी देने की बात तब ही हमने कह दी थी जब हमारी सरकार भाजपा के साथ थी.राजद को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि उसके पिता और माता कभी किए क्या. 7 महीने में हटे तो पत्नी को बनवा दिए और अब बेटी और बेटा सब को बना रहा है.

कांग्रेस पर भी हमले किए..

नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वाला सब गड़बड़ है. परिवार को ही बढ़ा रहा है. भाजपा में या हमलोगों के पास ऐसा नहीं है. परिवारवाद यहां नहीं है. सीएम ने कहा कि कांग्रेसिया कहता है कि जाती आधारित गणना हम करवाए. पर ये तो हमलोग करवाए हैं. उन्होंने पिछड़े-अति पिछड़े के लिए किए गए अपने प्रयासों और आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के फैसले के बारे में बताया.

राजद प्रत्याशी को लेकर बोले..

अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी पर भी निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि इनके (ललन सिंह) खिलाफ किसको उतारा है. मतलब किसी की भी बेटी को उतार दो. ऐसे थोड़ी चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें