पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव क्यों हो रहे शामिल? सीएम ने बताई वजह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोलकाता में 30 दिसंबर को होने वाले नमामि गंगे योजना के उस कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया दी है जिसमें शामिल होने बिहार की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जाएंगे. जानिये क्या बोले सीएम...
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी 20 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित नमामि गंगे योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के शामिल होने की बात जब सामने आई तो सियासी गलियारे में एक चर्चा छिड़ी की आखिर पीएम मोदी जिस कार्यक्रम में रहेंगे उसमें बिहार की ओर से खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं. तरह-तरह की चर्चाओं के बीच अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इसपर प्रतिक्रिया आई है.
सीएम नीतीश कुमार बोले
सीएम नीतीश कुमार ने कोलकाता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भेजे जाने के सवाल पर मीडिया से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में मंत्री ही शामिल होते रहे हैं. जो इस विभाग को देख रहे हैं वहीं जाएंगे. पहले भी डिप्टी सीएम ही गये हैं. इसलिए अन्य बातों का कोई मतलब नहीं है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे शामिल
बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 30 दिसंबर के इस कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता जाएंगे. गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में वो अपनी बात रखेंगे. उनके सामने पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे. डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा कि तेजस्वी यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. इस कार्यक्रम में गंगा नदी से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए कहा गया था.
Also Read: बिहार में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर होगी नियुक्ति, उच्च शिक्षा निदेशालय ने भेजा पत्र
जगदानंद सिंह बोले
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसे लेकर कहा कि गंगा की पवित्रता सुनिश्चित करने से जुड़ा यह विशेष कार्यक्रम है और इसमें भाग लेने तेजस्वी यादव कोलकाता जाएंगे. कहा कि गंगा नदी बिहार के लिए जान और प्राण की तरह है. इसलिए इसकी पवित्रता को लेकर बिहार पूरी तरह प्रयासरत है.
Posted By: Thakur Shaktilochan