Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के हिस्सा छोड़कर नहीं जाने की बात पर नीतीश कुमार का सख्त जवाब, जानिए क्या बोले
Nitish Kumar On Upendra Kushwaha: जदयू में उपेंद्र कुशवाहा का प्रकरण गरमाया हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा ने हिस्सा छोड़कर नहीं जाने की बात कही तो सीएम ने भी अब इसपर प्रतिक्रिया दी है..
Nitish Kumar On Upendra Kushwaha: जदयू में मचे घमासान से बिहार का सियासी पारा गरम हुआ है. जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुलकर अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर हमला बोला है. वहीं अब जदयू की ओर से भी उपेंद्र कुशवाहा के ऊपर हमले तेज हो गये हैं. सीएम नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके आरोप गलत हैं और अगर वो पार्टी से जाना चाहें तो कोई रोक नहीं रहा. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए अपना हिस्सा मांगा तो मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले..गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े सवाल पूछे. सीएम से पूछा कि उपेंद्र कुशवाहा अपना हिस्सा मांग रहे हैं. जिसपर सीएम ने खुलकर कहा कि मीडिया में बयान देने से कुछ नहीं होगा. अगर वो पार्टी में रहना चाहते हैं तो ठीक है. नहीं तो वो अगर जाना चाहते हैं तो जैसी उनकी इच्छा.
गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद गांधी मैदान में सीएम ने मीडिया से बातचीत के बाद कहा कि उपेंद्र कुशवाहा तीन बार पार्टी से गये और जब-जब आना चाहा, हमने स्वागत किया. अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो हमसे बात करें लेकिन अगर जाना चाहते हैं तो वो उनकी इच्छा है.
Also Read: प्रभात खबर से बातचीत: उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल? जानिए बड़ा खुलासा… उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीटबता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया था और लिखा कि भला अपना हिस्सा छोड़कर ऐसे कैसे चले जाएं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मंत्री जयंत राज व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी हमलावर दिखे. दोनों ने उपेंद्र कुशवाहा को गलत करार दिया.
Posted By: Thakur Shaktilochan