बिहार हिंसा पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले सीएम- कुछ लोगों ने जानबूझकर पैदा की अशांति, सच आएगा सामने..
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हिंसा कराई गई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जल्द हिंसा का सच सामने आएगा.
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में हिंसा जानबूझकर कराई गई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द हिंसा का सच सामने आएगा. हिंसा की जांच जारी है. सासाराम और बिहारशरीफ में अचानक कुछ किया गया है. जानबुझकर कुछ किया गया है.
सभी जगहों पर अब शांति- CM
नीतीश कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन के एक-एक लोग जांच में लगे हुए है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर अब शांति है. नालंदा और सासाराम दोनों जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सीएम ने यह भी बताया है कि जो कुछ भी हुआ है. वह प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम नहीं था.
माहौल बिगाड़ने के हुई साजिश- सीएम
आपको बता दें कि बिहार में रामनवमी के मौके पर हिंसा के मामले सामने आए थे. इसके बाद सीएम ने बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि बिहार में हिंसा करायी गई है. सीएम ने यह भी जानकारी दी है कि हिंसा की जांच जारी है. साथ ही जांच के बाद हिंसा का सच सामने होगा. लोगों को जल्द ही हिंसा के बारे में जानकारी मिलेगी. नालंदा के साथ रोहतास पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. दोनों ही जगहों की परिस्थिति को लगातार देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने के साजिश की गई है. जल्द ही घटना का सच लोगों के बीच होगा.
हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य
गौरतलब है कि दो जिलों में हालात बिगड़ने के बाद धारा-144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था. वहीं, बिहारशरीफ और सासाराम में हिंसा के बाद अब जीवन सामान्य हो चुका है. दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी यहां कैंप करेंगे.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: आकांक्षा दुबे के वीडियो को मिले 210 मिलियन व्यूज, आत्महत्या करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री का ये गाना हुआ वायरल..