इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

CM Nitish Kumar Prediction: जेडीयू ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इंडिया गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

By Prashant Tiwari | February 10, 2025 4:41 PM
an image

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस दूसरे दलों के निशाने पर है. केजरीवाल की हार पर जहां जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था. वहीं अब कांग्रेस के साथ बिहार की सत्ता शेयर कर चुकी और अब एनडीए में शामिल जेडीयू ने भी कांग्रेस पर काफी तीखा हमला बोला है. 

पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी

CM नीतीश की भविष्यवाणी हुई सच: JDU

पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने सोमवार को इंडी अलायंस की स्थिति और उसे खत्म करने को लेकर उठ रही मांग के सवाल किए जाने पर कहा, “गठबंधन पहले ही समाप्त हो चुका है. जब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू ने अपने आप को गठबंधन से अलग कर लिया, तो हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई. कांग्रेस पार्टी हमेशा से क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की कोशिश करती रही है. उनके द्वारा खोजा गया जन आधार अब क्षेत्रीय दलों द्वारा छीना जा चुका है. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद थे और उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ सीट शेयर करना जरूरी नहीं समझा. अब, वह क्षेत्रीय दलों को हराकर खुद को विकल्प के रूप में पेश करना चाहते हैं. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की 0 सीट आने पर भड़के उसी के मुस्लिम सांसद, कहा- पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत

केसी त्यागी ने कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उमर ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने निपटाया और दिल्ली में आप को कांग्रेस ने निपटाया. इस पर केसी त्यागी ने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय दलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. भाजपा उनके बीच नहीं है, लेकिन यह लड़ाई समय के साथ और तेज हो सकती है. संभव है कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग चुनाव लड़े, क्योंकि दोनों दलों के बीच अस्तित्व की लड़ाई छिड़ी हुई है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!

Exit mobile version