Loading election data...

समाधान यात्रा के तहत आज अररिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, खरहट गांव में विकास योजनाओं का ले रहे जायजा

Samadhan Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज अररिया पहुंची है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार खरहट गांव में विकास योजनाओं का जायजा ले रहे है. यहां पर महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याए भी पूछ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 12:20 PM

अररिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में शुक्रवार को अररिया पहुंचे हुए हैं. सीएम ने खरहट पंचायत के नारायणपुर गांव में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री मत्स्य पालन व जीविका दीदी द्वारा किये जा रहे स्वरोजगार के कार्यों को देखेंगे. इसके बाद वह रानीगंज प्रखंड की ही मोहनी पंचायत जायेंगे. यहां मखाना प्रोसेसिंग प्लांट, मत्स्य पालन आदि का बारिकी से अध्यन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहनी से अररिया जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां खेल भवन का उद्घाटन करेंगे व जीविका दीदी के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद परमान सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मत्स्य पालन पर बनायी गयी डाक्यूमेंट्री देखने के बाद मुख्यमंत्री पुन: हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए बनेगा मास्टर प्लान

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल भी अलर्ट मोड में है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्य अमृत शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सदर अस्पताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मिली जानकारी अनुसार मिशन 60 के तहत पूरे बिहार में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर रूप दिया जा रहा है, इसी के तहत जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ विभाग की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे.

Also Read: Mushroom: मशरूम से तैयार बिस्कुट-चॉकलेट और कैंडी का अब ले सकेंगे स्वाद, मुजफ्फरपुर की महिलाएं कर रही तैयार
सीएम मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का करेंगे निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार मोहनी के मत्स्य पालक किसान प्रधान बसेरा से वार्ता करेंगे. इसके बाद समेकित कलस्टर योजना के तहत अनुदानित मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करेंगे. फिर अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यकता महिला सहायता योजना के लभुकों के बीच चेक वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर 1:30 में जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन पहुंचेंगे. खेल भवन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री मत्स्य पालन, बकरी पालन सहित यहां लगाये गये अन्य स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. बाद में 1:40 में जीविका दीदियों के साथ उनका संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा योग्य लाभुकों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. दोपहर 2:15 में मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे. इसके बाद 2:55 में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे. शाम 4:15 में अररिया कॉलेज में बने हैलीपेड से पुन: मुख्यमंत्री के राजधानी पटना लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version