मख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा शुक्रवार की सुबह शिवहर पहुंची. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार ने पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख गांव पहुंचे. यहां सीएम ने योजनाओं का अवलोकन किया.
सामधान यात्रा के तहत शिवहर पहुंचे सीएम ने नीतीश कुमार ने छतौना में इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लेने के बाद उद्घाटन किया.
इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने कहा कि अब यहां के छात्रों को अब इंजीनियरिंग के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.
सीएम नीतीश कुमार ने बसहिया शेख गांव में सरकारी विकास योजनाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से भी बात की. सीएम ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता से योजनाओं की जानकारी भी ली.
मुख्यमंत्री के साथ मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान समेत, मंत्री अशोक चौधरी और बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा बीते गुरुवार को शुरू हुई थी. आगामी 7 फरवरी तक सीएम की यह यात्रा चलेगी. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के दरुआबारी गांव से हुई थी. इसके बाद सीएम बेतिया और सीतामढ़ी गए. सीतामढ़ी में रात के ठहराव के बाद आज सुबह वे शिवहर पहुंचे हैं.