CM नीतीश कुमार कोरोना से हुए ठीक, कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना निगेटिव हो गए हैं. 26 जुलाई को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस बीच बुधवार को सूत्रों ने बताया कि सीएम नीतीश अब स्वस्थ हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 12:47 PM

पटना. सीएम नीतीश कुमार कोरोना से ठीक हो गए. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है. इसके बाद जेडीयू के कार्यकर्ता ने भी खुशी जाताई है. बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

सीएम् नीतीश हुए ठीक

सीएम नीतीश कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहे. वे कुछ दिन पहले दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 26 जुलाई को वे बीमार हुए थे.अभी उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया है .

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के शपथ समारोह नहीं हुए शामिल

बता दें कि जांच के दौरान सीएम कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे. कोरोना होने की वजह से नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. मंगलवार की शाम को चिकित्सकों ने नीतीश कुमार की दोबारा कोविड जांच की. जिसमें वो निगेटिव पाये गये. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएम पटना में ही आईसोलेशन में थे. इस दौरान डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी और देखभाल कर रही थी. वहीं, मुख्‍यमंत्री राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Dropdi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा पाए थे.

अमित शाह से नहीं हो सकी मुलाकात

वहीं, पटना में 30 और 31 जुलाई को भाजपा के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरीय नेता शामिल हुए. कहा गया कि उन दोनों का सीएम नीतीश से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version