VIDEO: सीएम नीतीश कुमार को याद आए वाजपेयी सरकार के दिन, बोले- अटल जी बहुत अच्छे से चलाते थे सरकार
पटना के अटल पार्क में रविवार को दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान और प्रेम एक बार फिर सामने आया. रविवार को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने वाजपेई सरकार के दिनों को याद किया और अपना प्रेम जाहिर किया. नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में भी अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी भूमिका रही है. सीएम ने कहा कि वो मुझे बहुत मानते थे. उनके साथ मेरा रिश्ता काफी ज्यादा अच्छा रहा है. जब से हम सांसद रहे तब से ही उनसे मजबूत संबंध रहा है. जब उनकी (अटल बिहारी वाजपेयी) सरकार बनी तो मुझे मंत्रालय की जिम्मेवारी उन्होंने दी थी. वो मुझे कितना मानते थे. बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनका जो मेरे प्रति प्रेम था, और उनके प्रति जो आदर का भाव मेरे अंदर है वो जीवन भर रहेगा. वो जबतक प्रधानमंत्री रहे तब तक किसी दूसरे धर्म के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वो बहुत अच्छे से सरकार चलाते थे. उनका काम काफी अच्छा होता था. मीटिंग में जब हम कुछ कहते थे तो तुरंत उसे स्वीकार करते थे. हर क्षेत्र में उन्होंने हमें मदद की है. उनके प्रति मेरा बहुत अधिक लगाव है.
Also Read: ‘मैं नाराज नहीं.. जदयू भी एकजुट’ I-N-D-I-A में पीएम उम्मीदवार को लेकर भी बोले नीतीश कुमार