Loading election data...

आंखों का ऑपरेशन कराकर पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- सब कुछ ठीक है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दोनों आंखों का ऑपरेशन करवाने के बाद बुधवार की दोपहर दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा कि सब कुछ ठीक है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2021 6:42 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दोनों आंखों का ऑपरेशन करवाने के बाद बुधवार की दोपहर दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा कि सब कुछ ठीक है. ऑपरेशन सफल रहा है. डॉक्टर ने अभी अधिक रोशनी व धूप में जाने से परहेज करने और आराम करने की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जून को अपनी आंखों की जांच के लिए दिल्ली गये थे. दिल्ली एम्स में 23 जून को जांच के बाद उन्हें आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गयी.

एक आंख की मोतियाबिंद का ऑपरेशन 24 जून को दिल्ली एम्स के डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के डॉ जीवन सिंह टिटियाल की निगरानी में हुआ. करीब तीन घंटे तक आंख की सर्जरी चली.

सर्जरी के कुछ घंटे बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद एम्स में ही दूसरी आंख की मोतियाबिंद का ऑपरेशन 27 जून को किया गया.

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तान अवाम मोरचा के नेता जीतन राम मांझी भी अपनी पोस्ट कोविड परेशानियों को लेकर दिल्ली में चेकअप कराने गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version