मुख्यमंत्री नीतीश ने कम बारिश को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- वैकल्पिक फसल पर दे जोर

Patna cm news : सीएम ने राज्य में काम बारिश से उत्पन्न संभावित स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि कम बारिश के कारण संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 8:27 PM

पटना.सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में काम बारिश से उत्पन्न संभावित स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कम बारिश के कारण संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच वैकल्पिक फसल के लिए प्रचार-प्रसार करें. वैकल्पिक फसल के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत जल के संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ाने के लिए की गयी है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों के कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें. जल संचयन के कार्यों में कहीं कोई अवरोध हो तो उसे जल्द दूर करें। नहरों में जलापूर्ति लगातार जारी रखें. इससे पहले समीक्षा के दौरान आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्ष 2022 में एक जून से 8 जुलाई की अवधि में बारिश की स्थिति की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस अवधि में आठ जिलों- अररिया, बेगूसराय, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्णिया एवं सुपौल को छोड़कर शेष 30 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत से भी कम बारिश दर्ज किया गया है. उन्होंने वर्ष 2017 से 2021 तक के वर्षापात की वर्षवार विचलन प्रतिशत की स्थिति भी बतायी. उन्होंने बताया कि नहरों में जल की आपूर्ति की जा रही है. समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राज्य में 15 से 20 प्रतिशत रोपनी का कार्य हुआ है. कम बारिश के कारण संभावित उत्पन्न परिस्थिति से निपटने को लेकर विभाग तैयारी में जुटा है.

Next Article

Exit mobile version