12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा, 20 लाख युवाओं को जल्द मिलेगा रोजगार, इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेंगे सिनेमाघर

सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी में कहा कि उनकी सरकार 10 लाख युवाओं को नाैकरी और 10 लाख को रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी की जायेगी. सर्वे कराकर शिक्षकों की बहाली की जायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी में कहा कि उनकी सरकार 10 लाख युवाओं को नाैकरी और 10 लाख को रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी की जायेगी. सर्वे कराकर शिक्षकों की बहाली की जायेगी. सरकारी विद्यालयों में ठीक ढंग से पढ़ाई हो, शिक्षक उपस्थित रहें, इस पर जीविका की दीदियों को नजर रखने को कहा. जीविका दीदियों के साथ संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित रहता है, तो आप सभी जीविका दीदियां उसकी रिपोर्ट करें. अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को आपकी रिपोर्ट पर डिसमिस भी किया जा सकता है.

वेतन बढ़ा रहे हैं, पढ़ाने में ध्यान दें शिक्षक: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग तनख्वाह बढ़ा रहे हैं, तो शिक्षकों को भी पढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब लोगों को काम और रोजगार मिलना चाहिए. इसके लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. पिछले 17 सालों में विकास के कई काम किये गये हैं, वह आज भी प्रभावशाली है. क्या कमियां हैं, लोगों के कल्याण के लिए और क्या करने की जरूरत है, इसको जानने, समझने के लिए हम आपलोगों के बीच आये हैं. मुख्यमंत्री के समक्ष सात जीविका दीदियों ने अपनी बातें रखीं. मुख्यमंत्री ने सबकी बातें सुनी और कहा कि आपलोग इतना अच्छा काम कर रही हैं कि दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण देने आपको जाना पड़ता है.

इंजीनियरिंग कालेजों में खेलकूद की सुविधा, सिनेमा भी देख सकेंगे छात्र-छात्राएं

समाधान यात्रा के दूसरे दिन शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सिनेमा देखने की भी सुविधा होगी. इसके लिए कॉलेज परिसर में अलग से सिनेमाघर का निर्माण होगा. वहां पढ़ रहे छात्र-छात्रा शनिवार और रविवार को सिनेमा देख सकेंगे. सीएम ने शिवहर जिले के छतौना में बने नवनिर्मित सरकारी इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन किया. कालेज का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जब हम भी पढ़ते थे, तो सिनेमा देखने जाते ही थे. युवा लोगों की यह चाहत होती है. इसलिए सभी इंजीनियरिंग कालेजों में सिनेमा देखने की व्यवस्था होगी. खेलकूद के साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

सीतामढ़ी और शिवहर की विकास योजनाओं का लिया जायजा

समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सीतामढ़ी और शिवहर जिले में विभिन्न विभागों के तहत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला स्थित पिपराही प्रखंड के शेख बसहिया गांव चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का हमलोगों ने निर्णय लिया था. इसी सिलसिले में शिवहर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. रीगा चीनी मिल के बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाह रहे हैं कि नये लोग इस मिल को फिर से चालू कर दिया जाए. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलवा बांध का निर्माण कार्य भी चल रहा है. बांध के ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें