CM नीतीश कुमार बोले, अपने लिए नहीं, देश के लिए यूपी आया हूं, बिहार- UP में मिलकर जीतेंगे सबसे अधिक लोकसभा सीट

उत्तर प्रदेश के दौर पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जब सभी एकजुट हो जाएंगे तो नेता भी तय कर लेंगे. जेपी के छात्र एकजुट हो रहे हैं.

By अनुज शर्मा | April 24, 2023 9:35 PM
an image

लखनऊ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश का इतिहास बदने की कोशिश हो रही है.देश और भाजपा शासित प्रदेश में काम नहीं प्रचार हो रहा है. भाजपा सरकार में बनी रहने को तरह- तरह से लेागों को परेशान कर रही है. सभी राज्यों के क्षेत्रीय दल एकसाथ मिलकर प्रयास करेंगे तो लोकसभा चुनाव में बड़ा लाभ होगा. भाजपा को करारी मात मिलेगी. हालांकि नीतीश कुमार ने पूरी प्रेस कान्फेंस में पीएम मोदी और उनकी पार्टी को निशाना पर रखा लेकिन सीधे एक बार भी नहीं लिए वे भाजपा और पीएम मोदी के लिए ‘वे’ ‘लोग’ आदि सर्वनाम का इस्तेताल करते रहे.

जेपी के सभी स्टूडेंट देश हित में एक साथ आएं यही चाहते

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जब सभी एकजुट हो जाएंगे तो नेता भी तय कर लेंगे. उनकी खुद की इच्छा नेता बनने की नहीं है. वह जय प्रकाश नारायण नहीं बनना चाहते हैं. जय प्रकाश नारायण गुरू रहे हैं. हम लोग उनके आंदोलन से निकले हैं, उनके सभी स्टूडेंट देश हित में एक साथ आएं यही चाहते हैं.

भाजपा से मुक्ति मिल सके इसके लिए अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश को भाजपा से मुक्ति मिल सके इसके लिए अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है. ज्यादा ये ज्यादा पार्टियां को एकजुट करना चाहते हैं ताकि देश आगे बढ़े. भाजपा सरकार देश में कर क्या रही है खाली प्रचार हो रहा है. अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात को सार्थक बताया. उनकी तरफ देखते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है, हम लोग सब एक साथ मिलकर अधिक से अधिक पार्टी को मिलाकर काम करेंगे. देश के हित में होगा. अगला जो चुनाव हैं एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो बहुत अच्छा फायदा होगा. इसी के लिए यहां आए हैं. अच्छी बात हुई है.

हारेंगे राज करने के चक्कर में परेशान करने वाले लोग

केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग समझ रहे हैं, राज करने के चक्कर में हैं. और लोगों को परेशान करते हैं, उनका कुछ नहीं होने वाला है. हम लोग मिलकर सब काम करेंगे यूपी – बिहार में अधिकतम सीट जीतेंगे. बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता मायावती से मिलने के सवाल पर कहा कि अभी हम इनसे (अखिलेश यादव ) मिलने आए हैं.

हम नीतीश कुमार के साथ : अखिलेश

हम नीतीश कुमार के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए देश- प्रदेश की जन समस्या, महंगाई आदि के मुद्दे को उठाया. इसके बाद एक वाक्य में कहा कि हम पूरी तरह इनके साथ हैं.

विपक्षी एकजुटता को लेकर बंद कमरे में एक घंटे तक बातचीत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी कार्यालय में करीब डेढ़ घंटा रुके. प्रेस कान्फ्रेंस से पहले एक घंटा तक बंद कमरे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति पर मंथन करते रहे. भाजपा से नाराज अन्य दलों के साथ बातचीत को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर दोनों नेताओं विचारों को साझा किया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी दोनों नेताओं इस बातचीत का हिस्सा रहे.

नीतीश के यूपी दौरे पर अखिलेश ने दिखायी गर्मजोशी

भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता के मिशन पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के दौरे को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने पूरी गर्माजोशी दिखायी.अपने विरोधियों को सियासी संदेश देने की कोशिश की. नीतीश कुमार अपने डिप्टी तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर उतरे थे. यहां सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उनका स्वागत किया. वहीं जब वे सपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे तो खुद अखिलेश यादव ने बुके के साथ उनका इंतजार कर रहे थे.

Exit mobile version