जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार बोले- भाजपा की राय आने के बाद होगी सर्वदलीय बैठक
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबकी सहमति आ जायेगी, उसके बाद निर्णय किया जायेगा.
पटना. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर भाजपा की राय का इंतजार किया जा रहा है. उसकी राय आने के बाद सर्वदलीय बैठक आयोजित हाेगी. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबकी सहमति आ जायेगी, उसके बाद निर्णय किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि कोई असहमति की बात आयेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा को छोड़ कर बाकी दलों ने एक राज्य-केंद्रित कवायद के तौर-तरीकों पर फैसला करने के लिए सर्वदलीय बैठक करने पर सहमति जतायी है.
भाजपा का जवाब सुनने के बाद हम तारीख तय करेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह आरोप नहीं है. भाजपा नेतृत्व अपना समय ले रहा है. मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर असहमति की कोई गुंजाइश है.
मुख्यमंत्री ने किया कैलेंडर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2022 व कैलेंडर 2022 का लोकार्पण किया. कैलेंडर के सभी महीनों के पन्नों में राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों की चर्चा की गयी है. मौके पर मंत्री राम सूरत कुमार सुनील कुमार व जनक राम व अन्य मौजूद थे.