नीतीश के निशाने पर केंद्र सरकार, बोले- जो देश का इतिहास बदलना चाहते हैं, देश उन्हें ही बदल देगा
सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने बिहार में कई काम किये हैं, लेकिन दिल्ली वाले लोग आकर मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार करवाने में लगे रहते हैं. वीर कुंवर सिंह पूरे देश में घूमे थे. अगर सचमुच दिल्ली वाले लोगों को बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति लगाव है तो उनकी स्मृति में अब तक देश भर में क्यों नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती में भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग देश का इतिहास बदलना चाहते हैं, उन्हीं को देश बदल देगा. कुछ लोग झगड़ा लगाने के चक्कर में रहते हैं. इससे पहले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के बाद राजनीति में मिट्टी में मिलाने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनको कहिए कि मुझे मिट्टी में मिला दें. हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं. जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है, तो समझ लीजिए उनके पास बुद्धि नहीं है. ऐसे आदमी को जो मन में आए वो बोले.
ज्यादा-से-ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की हम कितनी प्रशंसा करते हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने पर सब बता देंगे. हम तो पूरे देश में ज्यादा-से-ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. बहुत लोगों से बातचीत हो चुकी है, अभी कुछ और लोगों से बात करेंगे. हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम तो पूरे देश के लिए सोच रहे हैं. इतनी बड़ी आजादी की लड़ाई लड़ी गयी, उसे नई पीढ़ी को जानना चाहिए. लेकिन कुछ लोग सबकुछ बदल देना चाहते हैं. जब सबलोग मिलकर रहेंगे, तो देश सुरक्षित रहेगा. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने नई टेक्नोलॉजी पर कब्जा कर लिया है, पुरानी चीजों को खत्म किया जा रहा है.
काम हम करवाये और प्रचार दिल्ली वाले लोग करवाने में लगे रहते हैं
जदयू प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में हम लोगों ने बिहार में कई काम किये हैं, लेकिन दिल्ली वाले लोग आकर मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार करवाने में लगे रहते हैं. वीर कुंवर सिंह पूरे देश में घूमे थे. अगर सचमुच दिल्ली वाले लोगों को बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति लगाव है तो उनकी स्मृति में अब तक देश भर में क्यों नहीं कुछ काम करवाए. हमलोगों ने बापू की स्मृति में भी काफी काम किया है.
Also Read: RJD मुसलमानों की नहीं A टू Z की पार्टी है, तेजस्वी यादव बोले- सब को साथ लेकर चलने से ही होगा विकास
विशेष राज्य का नहीं मिला दर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो बहुत आगे बढ़ जाता, लेकिन हमलोग मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में एथेनॉल प्लांट लगाने का प्रस्ताव मांगा, तब हमें 152 प्रस्ताव प्राप्त हुए, लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ 17 प्रस्तावों को ही अपनी मंजूरी दी. तीन जगहों पर एथेनॉल उत्पादन का काम शुरू हो गया है. बिहार में एथेनॉल प्लांट की संख्या और अधिक बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है. एथेनॉल प्लांट की संख्या बढ़ती तो काफी अच्छा होता.