9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान यात्रा: ‘हम तो यहीं जेल में थे न..’ CM नीतीश कुमार भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग पर भी बोले, जानिए…

Nitish Kumar In Bhagalpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब समाधान यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे तो पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने भागलपुर से अपने पुराने दिनों के जुड़ाव का जिक्र किया. सीएम ने जेल में रहने की बात भी बताई..

Nitish Kumar In Bhagalpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत शनिवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने भागलपुर से अपने जुड़ाव को भी बताया. नीतीश कुमार भागलपुर में ही कभी जेल में बंद रहे.

हम तो यहीं जेल में बंद रहे… बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भागलपुर से तो मेरा पुराना जुड़ाव है. दरअसल, हम तो यहीं जेल में बंद रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हम सब जेपी आंदोलन में लगे थे तब भागलपुर में ही जेल में थे. सीएम ने हंसते हुए कहा कि मेरा रिश्ता तो और अधिक है यहां से. इसलिए यहां हम बराबर आते-जाते रहे हैं. सीएम बोले की समस्या जानने के लिए ही समाधान यात्रा पर निकले हैं.

भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर बोले

नीतीश कुमार बोले कि गंगा के दोनो तरफ वो जाते रहे हैं. आज कुछ जगह देखकर समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कि एक समस्या रही है जो सब दिन की है कि गंगा नदी के किनारे बारिश की वजह से अधिक समस्या होती है. वहीं नीतीश कुमार से भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर सवाल किए गए. जिसपर कहा गया कि ये मामला केंद्र है. केंद्र माने तब तो ये सब होगा.

Also Read: समाधान यात्रा: भागलपुर आकर CM नीतीश कुमार का बदला कार्यक्रम तो प्रशासन के छूटे पसीने, शहर में लगा महाजाम
छोटे विमान सेवा पर बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में छोटे विमान को उड़ाने की बात सुन रहे थे लेकिन अब उसपर भी कुछ नहीं बात हो रही है. कम से कम वही चालू हो जाता तो सोच रहे थे कम से कम आने-जाने का रहेगा. लेकिन ये सब मेरे हाथ में नहीं है.

नीतीश कुमार का तय कार्यक्रम अचानक बदला

बता दें कि नीतीश कुमार का तय कार्यक्रम अचानक उनके भागलपुर आगमन के बाद बदल गया. सीएम ने बदले कार्यक्रम के तहत शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं समीक्षा बैठक संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री अपने करीबी व बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा के घर पहुंचे. कार्यक्रम में उलटफेर के कारण प्रशासन के पसीने छूट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें