Loading election data...

समाधान यात्रा: भागलपुर में नक्सलियों से खतरे को लेकर CM नीतीश कुमार कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जानें तैयारी

समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को भागलपुर में रहेंगे. इस दौरान नक्सलियों से खतरे को लेकर उनका सुरक्षा घेरा बेहद मजबूत किया गया है. जानिए सीएम के आगमन पर क्या है प्रशासन की तैयारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 6:41 AM

Nitish kumar In Bhagalpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को समाधान यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे हैं. सीएम करीब सवा दो घंटे यहां रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 65 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं जबकि 10 रूट पर विशेष गश्ती दल भ्रमणशील रहेगी.7 सड़कों पर रूट को डायवर्ट किया गया है. स्ट्रांग रूम से लेकर स्पेयर कार तक को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं नक्सलियों को लेकर विशेष अलर्ट मोड में तमाम प्रशासन है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नक्सलियों से खतरा!

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीपीआइ/माओवादियों से खतरा है. इसे लेकर प्रशासनिक और पुलिसिया स्तर पर कई पत्राचार भी किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन पर इस तरह की किसी भी घटना की आशंका को देखते हुए भागलपुर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती

इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों पर डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती की गयी है. वहीं आतंकवादी और उग्रवादी गतिविधि को लेकर एसएसपी से लेकर थानाध्यक्ष स्तर पर ज्यादा से ज्यादा आसूचनाओं का संकलन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर बिना एंटी सबोटेज जांच के किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

Also Read: समाधान यात्रा: सीएम नीतीश कुमार आज सवा दो घंटे भागलपुर में रहेंगे, जानिए कार्यक्रम व डायवर्ट किए गए 7 रूट
सीएम के आगमन के पूर्व हटाया गया अतिक्रमण

मुख्यमंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर सबौर सीओ अजीत कुमार झा के निर्देश पर जीरोमाइल से लेकर बंशीटीकर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. इस मौके पर सबौर व जीरोमाइल थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

सीएम आगमन पर मायागंज अलर्ट मोड पर

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर जेएलएनएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया है. अस्पताल के आइसीयू में बेड रिजर्व कर दिया गया है. सीएम के ब्लड ग्रुप को सुरक्षित रखा गया है. सभी चिकित्सक को वार्ड में तैनात रहने का आदेश जारी किया गया है. वार्ड में साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी एचओडी व वरीय चिकित्सक सुबह से ही अस्पताल में तैनात रहेंगे. एंबुलेंस व वरीय डॉक्टर को हवाई अड्डा में ड्यूटी पर लगाया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version