19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samadhan Yatra: आज सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची रोहतास, जिले के लोगों को देंगे कई सौगात

आज सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा रोहतास पहुंची है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा एक तालाब के जीर्णोद्धार का जायजा लेंगे.

रोहतास. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत रोहतास पहुंचे हुए है. सीएम नीतीश कुमार रोहतास जिले के प्राथमिक विद्यालय नेकरा पहुंचे हुए है. जहां पर छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद यहां पर लगाए गए विभिन्न विभागों के पंडाल और स्टॉल का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा एक तालाब के जीर्णोद्धार का जायजा लेंगे. सीएम नीतीश कुमार यहां पर करीब सवा दो घंटे तक रोहतास में रुकेंगे. फिर यहां से सीएम औरंगाबाद के लिए निकल जाएंगे.

तीन दिनों में चमकी स्कूल की किस्मत

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बनते ही नेकरा प्राथमिक विद्यालय की किस्मत तीन दिनों में ही चमक गयी. इस स्कूल की मरम्मत, बाउंड्री वॉल और गड्ढे में मिट्टी भराई के लिए पिछले पांच वर्षों से यहां के प्रधानाध्यापक बशीर अहमद विभाग को पत्र लिख रहे थे. हेलीपैड से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा इस परिसर में स्थित जल जीवन हरियाली तालाब का लोकार्पण भी करेंगे, जिसके निर्माण पर करीब सात लाख रुपये खर्च हुए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री नगर निगम के वार्ड नंबर-2 में स्थित नेकरा गांव जायेंगे. यहीं पर वह जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे. जीविका दीदियों का नेकरा में ही स्टॉल लगेगा.

Also Read: मां बनने की खबर मिलते ही बिखर गया भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का पूरा परिवार, जानें वायरल वीडियो की कहानी
करीब 300 स्क्वायर फुट के तालाब पर खर्च हो गये सात लाख

पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय में लगभग सात लाख रुपये खर्च कर करीब 300 स्क्वायर फुट का जल जीवन हरियाली तालाब का निर्माण कराया गया है. तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए आसपास फूल-पौधे भी लगाये गये हैं. इसके अलावा तालाब के इनलेट के पास लकड़ी और लोहे का प्रयोग कर फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. वहीं, दो आधे-आधे पुल बनाये गये, जो तालाब की सुंदरता में चार-चांद लगा रहे हैं. तालाब का कार्य मनरेगा के तहत 3.53 लाख खर्च कर बनाया गया है. वहीं, सुंदरता बढ़ाने के लिए बनाये गये पुलों पर करीब 3.50 लाख से अधिक खर्च हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें