Loading election data...

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन, सीवान के सुपौली में लेंगे विकास योजनाओं का जायजा

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन है. सीएम नीतीश कुमार आज सीवान के सुपौली में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में संवाद करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | January 8, 2023 10:51 AM

सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन है. सीएम नीतीश कुमार आज सीवान जिले के सुपौली में लैंड करेंगे. फिर वहां से सोनबरसा जायेंगे. उसके बाद यहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में संवाद करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सारण आयुक्त, जिलाधिकारी, आरक्षी निरीक्षक समेत विभिन्न सुरक्षा दस्तों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. यह अधिकारिक रूप से प्रोटोकॉल के तहत होता है. किसी भी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के आगमन से पूर्व आसपास के क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की जाती है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं रहे.

सुपौली में लैंड करेगा हेलिकॉप्टर

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पटना से सीधे पचरूखी प्रखंड के सुपौली में उतरेंगे. वहां वह गांव का परिभ्रमण करेंगे और जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे और साथ समाधान भी करेंगे. समाधान यात्रा जनता की समस्याओं के समाधान में आने वाली बाधाओं को भी देखना है. सीएम के आगमन से पूर्व जिस तरह सुपौली-सोनबरसा का विकास किया गया है और लाइटों से जगमगाया गया है उसे देखकर सीएम को जिले के विकास का अनुमान लग जायेगा. यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री बगल के किसी गांव में जाने की बात न कर दें.

Also Read: Bihar: घने कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 11 घंटे देरी से चल रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में करेंगे संवाद

सीएम नीतीश कुमार सुपौली के बाद सोनबरसा में भी जनभागीदारी करेंगे. यहां पर लोगों से मिलेंगे और समस्याएं सुनेंगे. सोनबरसा से सीधे जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद लंच का कार्यक्रम होगा और दोपहर तीन बजे के बाद सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसमें नल जल, जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री विकास योजना की फाइलें पहले खुलेंगी. नल जल के मामले में सीवान नगर परिषद क्षेत्र अब तक फिसड्डी है. जानकारी के अनुसार अभी तक 10 प्रतिशत घरों में नल का जल नहीं पहुंच पाया है. यह अलग बात है कि मुख्य लाइनें बिछा दी गई हैं और सड़कों को टूटा-फूटा छोड़ दिया गया है इससे लोगों में नल जल योजना के खिलाफ अगल ही आक्रोश है. घरों में नल का जल कब तक पहुंचेगा इसकी कोई जवाबदेही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version