वाल्मीकिनगर से शुरु होगी CM नीतीश की समाधान यात्रा, 16 दिनों में इन 18 जिलों में घूमेंगे मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश की यह यात्रा आज पं. चापरंण के वाल्मीकिनगर से शुरु होगी. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें सीएम कुल 18 जिलों की यात्रा करेंगे. वहीं, यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण में 5 जनवरी से होगी.
पटना: देश में इन दिनों यात्रा का दौर चल रहा है. राजनीति के जानकार इसे लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. वहीं, बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पं. चापरंण से समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा आगामी 7 फऱवरी तक चलेगी.
वाल्मीकिनगर से यात्रा की होगी शुरुआत
सीएम नीतीश की यह यात्रा आज पं. चापरंण के वाल्मीकिनगर से शुरु होगी. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें सीएम कुल 18 जिलों की यात्रा करेंगे. वहीं, यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण में 5 जनवरी से होगी. खास बात यह है कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री एक भी रैली या फिर जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. वे सीधे जनता से रूबरू होंगे और अधिकारियों के साथ मिलकर आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेंगे सीएम
पश्चिम चंपारण से चलने वाली नीतीश कुमार की यह यात्रा 6 जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेगी. यहां विकास कार्यों की समीक्षा लेने के बाद सीएम अगले 7 जनवरी को वैशाली पहुंचेंगे. इसके बाद 8 जनवरी को सीएम सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका, 29 नजवारी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेंगें. यहां सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे सीएम
बता दें की समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 दिनों में कुल 18 जिलों में जाएंगे. यात्रा के दौरान नीतीश कुमार राजधानी पटना से कुल 9 रात तक बाहर रहेंगे. पूर्णियां एक मात्र ऐसा जिला है. जहां सीएम जाएंगे तो जरूर, लेकिन यहां यात्रा नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां केवल रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन कटिहार घूमते हुए खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. खगड़िया घूमने के बाद नीतीश कुमार बेगूसरायय में बिना कार्यक्रम किया पटना लौट जाएंगे.
योजनाओं का लेंगे जायजा
नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से तीन कार्य करेंगे. पहला- राज्य सराकर की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का धरातल पर क्या स्थिति है. दूसरा वे चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे और जनसमस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे. इसके बाद सीएम जिला स्तरीय समाक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार प्रभारी मंत्री, संबंधित जिला के निवासी मंत्री और पदाधिकारियों के साथ वीसी के जरिये बैठक करेंगे. सीएम की इस बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे.