बिहार के टोला सेवकों और तालीमी मरकज का बढ़ेगा वेतन, भीम संसद में नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान..

बिहार के टोला सेवकों और तालीमी मरकज का वेतन और बढ़ाया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित भीम संसद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाने का ऐलान किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 26, 2023 3:11 PM

जदयू ने रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में भीम संसद का आयोजन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में आए लोगों की बड़ी तादाद देखकर बेहद खुश हुए और इशारे ही इशारे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को मिले अपार समर्थन की सराहना की. मुस्लिम व महादलित समुदाय के हालात और अपनी सरकार में हुए काम को उन्होंने गिनाया और इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया. उन्होंने टोला सेवकों और तालीमी मरकज के वेतन में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

बिहार के बदलाव का किया जिक्र..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम संसद कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान 2005 के पहले और बाद के बिहार का जिक्र किया. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा किए गए कामों की चर्चा की. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि जब मुस्लिम और महादलित समुदाय की हकीकत सामने आयी और पता चला कि इन समुदायों की बड़ी आबादी पढ़ाई में पिछड़ी हुई है तो टोला सेवकों और तालीमी मरकज को इसकी जिम्मेवारी दी गयी कि वो ऐसे घरों के बच्चों को स्कूलों की ओर भेजें.

Also Read: पटना में जदयू की भीम संसद से नीतीश कुमार ने भरी हुंकार, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना..

टोला सेवकों और तालीमी मरकज के वेतन में बढ़ोतरी का एलान..

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने टोला सेवकों और तालीमी मरकज को सरकारी बनाया. अब उन्हें अच्छा वेतन मिलता है हमने उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की. वहीं नीतीश कुमार ने इस दौरान मंच से बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने कहा कि अगले साल टोला सेवकों और तालीमी मरकज के वेतन को सरकार और बढ़ाएगी.

भीम संसद में सीएम ने किए ऐलान

भीम संसद में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि ये भीड़ 2 लाख से अधिक लोगों की है. वहीं मंच पर से नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने भाजपा सरकार को घेरा और विशेष राज्य के दर्जे की मांग की. उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं उसके लिए अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना बेहद जरूरी मांग है. उन्होंने कहा कि अब जदयू इसके लिए अभियान चलाएगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से समर्थन भी मांगा. सीएम ने भाजपा पर झूठा प्रचार करने का आरोप भी लगाया.

Next Article

Exit mobile version